Hardik Pandya: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। जहां पर टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलती हुई नजर आ रही है। 3 मैचों के बाद टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। इस बीच वाइट बॉल क्रिकेट के भारतीय सुपरस्टार हार्दिक पांड्या परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पूरा पांड्या परिवार सावन के पावन महीने में महादेव की भक्ति में डूबा हुआ है। इस वीडियो में हार्दिक पांड्या का अलग अंदाज नजर आ रहा है।
महादेव की भक्ति में डूबा पांड्या परिवार
सावन का महीना चल रहा है। महादेव के इस पावन महीने में लोग उनकी भक्ति में डूब जाते हैं। भारतीय टीम के सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी इससे अलग नहीं है। पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड की है। जिसमें वो पूरे परिवार के साथ कीर्तन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में हार्दिक पांड्या के साथ उनका बेटा अगस्त्य पांड्या भी नजर आ रहा है। इसके अलावा क्रुणाल पांड्या की पत्नी पंखुड़ी और उनका बेटा कबीर भी नजर आ रहा है। पूरा पांड्या परिवार महादेव का भजन गा रहा है। पिछले कुछ सालों से पांड्या भी कोहली की तरह पूजा-पाठ करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर वो फोटो और वीडियो भी अपलोड करते हैं।
बेटे संग हार्दिक ने गाया महादेव का भजन, वीडियो वायरल
◆ हार्दिक ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो@hardikpandya7 | #HardikPandya | Hardik Pandya pic.twitter.com/qFl1tuCji8
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) July 18, 2025
एशिया कप से मैदान पर करेंगे वापसी
हार्दिक पांड्या पहले बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से मैदान पर वापसी करने वाले थे, लेकिन ये सीरीज ही पोस्टपोन हो गई। ऐसे में अब पांड्या सितंबर में होने वाले एशिया कप से मैदान पर वापसी कर सकते हैं। आईपीएल 2025 के बाद से पांड्या मैदान पर नहीं नजर आए हैं। जिसके कारण उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं। पांड्या फिलहाल गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रहे हैं। जिसके कारण ही उनकी भूमिका टीम में बहुत अहम होने वाली है। मौजूदा समय में हार्दिक अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: रोहित-विराट की वापसी में होगी और देरी! इस सीरीज को लेकर BCCI का रुख साफ