---विज्ञापन---

क्रिकेट

‘लाइन क्रॉस नहीं करना…’, Asia Cup में IND vs PAK मैच को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा बयान

एशिया कप की शुरुआत कुछ दिनों बाद होने वाली है। इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत होगी। अब वसीम अकरम ने इस मैच को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 27, 2025 07:06
IND vs PAK, Asia Cup 2025
भारत-पाकिस्तान का मैच अगले महीने होगा

Wasim Akram on IND vs PAK Match: Asia Cup 2025 में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है। यह मुकाबला 14 सितंबर को होने वाला है। यह मैच काफी चर्चा का विषय है। दोनों ही टीमों के बीच एशिया कप में कांटे की टक्कर रही है। इसी वजह से उनका मैच रोचक रह सकता है। अब इस मुकाबले को लेकर वसीम अकरम का बड़ा बयान आया है, जहां उन्होंने फैंस और खिलाड़ियों से लाइन क्रॉस नहीं करने की गुजारिश की है।

‘लाइन क्रॉस नहीं करना चाहिए’

टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बात करते हुए वसीम अकरम ने एशिया कप में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच पर बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि यह मैच काफी मनोरंजक होने वाले हैं, एकदम दूसरे भारत-पाकिस्तान मैचों की तरह। हालांकि, मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी और फैंस, दोनों ही अनुशासन में रहेंगे और उन्हें लाइन क्रॉस नहीं करना चाहिए। अगर भारतवासी देशप्रेमी हैं और चाहते हैं कि उनकी जीत हो, तो पाकिस्तानी फैंस के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। टीम इंडिया हाल में अच्छी फॉर्म में चल रही है और वो फेवरेट्स के रूप में शुरुआत करेंगे लेकिन उस दिन जो लोग बेहतर तरीके से दबाव को संभाल लेंगे, उनकी जीत होगी।’

---विज्ञापन---

एशिया कप के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान का स्क्वाड

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान ने अपनी-अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया है। टीम इंडिया में शुभमन गिल की वापसी हो रही है और वो उपकप्तान के रूप में नजर आएंगे। दूसरी ओर, पाकिस्तान की टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है।

---विज्ञापन---

टीम इंडिया का एशिया कप के लिए स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह

पाकिस्तान का एशिया कप के लिए स्क्वाड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी और सुफियान मोकिम

ये भी पढ़ें:- ‘जूनियर हार्दिक पांड्या’ ने जड़ा धमाकेदार शतक, सुपरस्टार खिलाड़ियों को भी छोड़ दिया पीछे

First published on: Aug 27, 2025 07:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.