Pakistan Origin Players Visa Issue: टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. बांग्लादेश टीम ने जहां भारत आकर वर्ल्ड कप खेलने से इनकार कर दिया है, वहीं पाकिस्तानी मूल के कुछ USA प्लेयर्स ये आरोप लगा रहे हैं कि भारत ने उन्हें वीजा देने से मना कर दिया. इसी से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी. अब वीजा विवाद को लेकर सच्चाई सामने आ गई है और पता चल रहा है कि पाकिस्तानी मूल के प्लेयर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
वीजा को लेकर हुआ विवाद
टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के प्लेयर श्रीलंका में हैं और वो फरवरी में शुरू हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी कर रहे हैं. USA के मैच भारत में होने वाले हैं. टीम में पाकिस्तानी मूल के 4 USA प्लेयर अली खान, शायन जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और ईशान आदिल हैं, जो अपना वीजा क्लियर होने का इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डाली थी, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि भारत ने उनका वीजा अस्वीकार किया है. इसके बाद विवाद खड़ा हो रहा था.
क्या है वीजा विवाद की सच्चाई?
क्रिकबज ने ICC सोर्स से बात की, जिसने वीजा कॉन्ट्रोवर्सी पर सफाई देते हुए कहा, ‘श्रीलंका में मौजूदा भारतीय एम्बेसी में उन्हें बुलाया गया. उन्होंने ICC के नियमों के आधार पर कागजी कार्यवाही पूरी कर ली. उसी बीच प्लेयर्स को बोला गया कि वीजा नहीं हो पाएंगे. बाद में USA मैनेजमेंट को भारतीय एम्बेसी से कॉल आया कि कुछ जरुरी जानकारी उन्हें मिल गई है और विदेश मंत्रालय के जवाब का इंतजार किया जा रहा है. एक बार ये प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो फिर उन्हें आगे की प्रोसेस के लिए बुलाया जाएगा.’
रिपोर्ट में क्लियर किया गया कि वीजा रद्द नहीं किया गया है, जबकि अभी ये रिव्यू में है. पहले भी पाकिस्तानी मूल के विदेशी प्लेयर्स जैसे मोईन अली, शोएब बशीर और उस्मान ख्वाजा को भारत आने से पहले इस प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ा है. बता दें कि ये प्रोसेस USA, कनाडा, ओमान और इटली टीम पर भी लागू होती है, जिनमें भी पाकिस्तानी मूल के प्लेयर्स हैं
ये भी पढ़ें:- ‘मेरा दिल टूट गया…’, T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीम इंडिया से बाहर होने पर जितेश शर्मा ने तोड़ी चुप्पी










