---विज्ञापन---

क्रिकेट

क्यों छीनी गई मोहम्मद रिजवान के हाथों से वनडे टीम की कप्तानी? नए कैप्टन शाहीन अफरीदी ने खुद किया बड़ा खुलासा

Shaheen Afridi on Rizwan Captaincy: पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान से कप्तानी लिए जाने को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अफरीदी ने बताया कि एकदिवसीय टीम की कमान संभालने से पहले उन्होंने रिजवान से बातचीत की थी और बाकी प्लेयर्स से भी सलाह ली थी.

Author By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Nov 11, 2025 20:11
Shaheen Afridi

Shaheen Afridi on Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट में कप्तान बदलने का सिलसिला जारी है. मोहम्मद रिजवान से कैप्टेंसी लेकर अब शाहीन शाह अफरीदी को टीम का नया वनडे कप्तान नियुक्त कर दिया गया है. हालांकि, रिजवान को कप्तानी से हटाए जाने के बाद पूरे विश्व क्रिकेट में पीसीबी की जमकर थू-थू हुई थी. ऐसी खबरें भी सामने आई थीं कि पाकिस्तान का ड्रेसिंग रूम दो हिस्सों में बंटा हुआ है.

अफरीदी की कप्तानी में खेली गई पहली वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 2-1 से धूल चटाई. इस बीच, अफरीदी ने वनडे कैप्टेंसी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि कप्तानी की जिम्मेदारी लेने से पहले उन्होंने रिजवान से बातचीत की थी.

---विज्ञापन---

कप्तानी को लेकर अफरीदी ने किया खुलासा

शाहीन अफरीदी ने पत्रकारों संग बातचीत करते हुए बताया, “मैंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से यह जिम्मेदारी रिजवान के साथ बातचीत करने के बाद ही ली थी. रिजवान इकलौते इंसान थे, जिनसे मेरी बात हुई थी और मैंने उनसे पूछा था कि मेरे कप्तानी संभालने पर उनको कैसा लगेगा. रिजाव एक अच्छे इंसान हैं और उन्होंने यह फैसला खुद लिया था कि वह मेरे लिए रास्ते बनाएंगे. इसी तरह से चीजें चलती हैं.”

ये भी पढ़ें: 804 दिन और 83 पारियां… खत्म होने का नाम नहीं ले रहे Babar Azam के बुरे दिन! फिर हुए बुरी तरह से फ्लॉप

---विज्ञापन---

अफरीदी को इससे पहले पाकिस्तान की टी-20 टीम की कप्तानी सौंपी गई थी, लेकिन एक सीरीज बाद ही उनसे हाथों से कैप्टेंसी का भार छीन लिया गया था.

‘मेरे अंदर कोई ईगो नहीं’

अफरीदी ने आगे कहा, “मेरे अंदर कोई ईगो नहीं है और मैंने हर किसी से सलाह ली. यहां तक कि पूर्व कप्तानों से भी. मैं उन चीजों पर गौर नहीं करना चाहता हूं जो पीछे हुई हैं. हर किसी को जिम्मेदारी लेनी होगी अगर एक टीम के तौर पर आप बेहतर करना चाहते हैं तो. आप यह नहीं कहते रह सकते हैं कि बाबर, रिजवान या फखर करेंगे. हमको एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करके जिम्मेदारी लेनी होगी. जहां तक रिजवान की बात है, तो वह साल 2023 से पाकिस्तान के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज रहे हैं. हम उन प्लेयर्स को बैक करने की कोशिश कर रहे हैं, जो फॉर्म में नहीं हैं ताकि वह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकें.”

First published on: Nov 11, 2025 08:11 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.