Pakistani Legend on Team India Weakness: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है। इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान देखने को मिल गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बाजिद खान ने टीम इंडिया की कमजोरी बताई और कहा कि रोहित-विराट के बिना मुश्किल होने वाली है।
पाकिस्तान दिग्गज ने टीम इंडिया पर कसा तंज
पीटीवी स्पोर्ट्स को बाजिद खान ने इंटरव्यू दिया। इसी बीच भारतीय टीम को लेकर बात की। उन्होंने कहा, बाजिद ने कहा, ‘ऐसा कोई नहीं है, जो उस स्तर का नहीं है। हालांकि, विराट कोहली और रोहित शर्मा जो तीव्रता गेम में लाते थे, वो टीम इंडिया साफ तौर पर मिस करने वाली है।’
बाजिद खान ने भविष्यवाणी कर दी कि टीम इंडिया को दिक्कतें होंगी और उनके लिए एशिया कप फ्लॉप रह सकता है। उन्होंने कमजोरी बताते हुए कहा, ‘सूर्यकुमार यादव ने सभी टीमों के खिलाफ रन बनाए हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वो प्रभावशाली नहीं रहे हैं। भले ही वो पेस अटैक हो या कोई अन्य कारण, यह एक बड़ी समस्या है।’
View this post on Instagram---विज्ञापन---
रवींद्र जडेजा की खलेगी कमी
बाजिद खान ने ये भी बताया कि टीम इंडिया को बड़े टूर्नामेंट में रवींद्र जडेजा की कमी भी महसूस होगी। उन्होंने कहा, ‘लोग विराट और रोहित के बारे में बात करते हैं लेकिन जडेजा ऐसे व्यक्ति थे, जिसने सही मायने में टीम को जोड़कर रखा था। अक्षर पटेल वहां हैं लेकिन जडेजा आपको टीम में बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में संतुलन और सबसे बड़ी बात बेहतरीन फील्डिंग प्रदान करते थे। जडेजा पूरी दुनिया के टॉप 1 या 2 फील्डर्स में हैं।’
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
एशिया कप की टीम में शुभमन गिल की बतौर उपकप्तान वापसी हुई है। श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली है, वहीं जितेश शर्मा दूसरे विकेटकीपर के रूप में स्क्वाड का हिस्सा बने हैं।
एशिया कप के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह
ये भी पढ़ें:- ‘रिजाइन क्यों नहीं कर देते’, गौतम गंभीर पर भड़के पूर्व भारतीय क्रिकेटर, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान