---विज्ञापन---

क्रिकेट

Asia Cup के लिए अब इस टीम ने भी किया स्क्वॉड का ऐलान, 4 युवा खिलाड़ियों को मिली जगह, इन प्लेयर्स का कटा पत्ता

Oman Squad Asia Cup: 9 सितंबर से शुरू होने जा रहे एशिया कप 2025 के लिए ओमान ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Shubham Mishra Updated: Aug 25, 2025 17:55
Oman cricket TEam

Oman Squad Asia Cup: एशिया कप की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 9 सितंबर से यूएई की धरती पर टूर्नामेंट का आगाज होना है। टीम इंडिया, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश ने पहले ही अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। अब ओमान ने भी इस टूर्नामेंट के लिए अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।

टीम में चार युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। टीम की कमान जतिंदर सिंह के हाथों में सौंपी गई है, जबकि विनायक शुक्ला विकेटकीपर की भूमिका में नजर आएंगे। ओमान को अपना पहला मैच 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

---विज्ञापन---

ओमान टीम का ऐलान

एशिया कप 2025 के लिए ओमान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में चार यंग प्लेयर्स को चांस दिया गया है। सुफियान यूसुफ, विस्फोटक बल्लेबाज जिक्रिया इस्लाम, फैजल शाह और स्पिन गेंदबाज नदीम खान को 8 देशों के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में रंग जमाने का मौका मिला है। पिछले एक साल से बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे जतिंदर सिंह एशिया कप में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे।

हम्माद मिर्जा को भी टीम में जगह दी गई है। एसीसी एमर्जिंग एशिया कप 2024 में भारत के खिलाफ हम्माद ने शानदार इनिंग खेली थी। मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी मोहम्मद नदीम और विनायक शुक्ला के कंधों पर होगी। तेज गेंदबाजी की कमान हसनैन अली शाह और मोहम्मद इमरान के हाथों में सौंपी गई है। वहीं, फैजल शाह उनका साथ निभाते हुए दिखाई देंगे।

ओमान का शेड्यूल

एशिया कप 2025 में ओमान अपने अभियान का आगाज 12 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में टीम की भिड़ंत यूएई के साथ 15 सितंबर को होगी। 19 सितंबर को ओमान की भिड़ंत टीम इंडिया के साथ होगी।

एशिया कप के लिए ओमान टीम का स्क्वॉड

जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सुफियान यूसुफ,आशीष ओडेडेरा,आमिर कलीम,मोहम्मद नदीम,सुफियान महमूद,आर्यन बिष्ट,करण सोनावले,जिक्रिया इस्लाम,हसनैन अली शाह, फैसल शाह,मोहम्मद इमरान,नदीम खान,शकील अहमद, समय श्रीवास्तव।

First published on: Aug 25, 2025 05:55 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.