---विज्ञापन---

क्रिकेट

AFG vs ENG: टीम की पहली जीत पर गदगद हुई अफगानिस्तान की ‘मिस्ट्री गर्ल’..इंडिया का किया धन्यवाद

AFG vs ENG: विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान को मिली पहली बड़ी जीत के बाद मिस्ट्री गर्ल का रिएक्शन आया सामने।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Oct 16, 2023 14:23
ODI World Cup 2023 AFG vs ENG Afghanistan mystery girl wazhma ayoubi
Image Credit: Social Media

ODI World Cup 2023 AFG vs ENG: अफगानिस्तान की विश्व कप में जीत के चर्चे अब पूरी दुनिया में हो रहे हैं। हर कोई इस टीम को बधाई दे रहा है क्योंकि पूरे 8 साल के बाद विश्व कप में अफगानिस्तान को जीत मिली है और जीत जब विश्व चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ मिले तो खुशी दोगुनी बढ़ जाती है। हर अफगानिस्तानी अपनी टीम की इस जीत का जश्न मना रहा है। तो फिर अफगान की मिस्ट्री गर्ल कैसे पीछे रहने वाली थी। जीं हां हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर वाज़मा अयूबी की।

वाज़मा अयूबी को अक्सर अपने देश की क्रिकेट टीम को सपोर्ट करते हुए देखा जाता है। अफगानिस्तान टीम का हर मैच देखने के लिए वाज़मा अयूबी स्टेडियम पहुंच जाती है। तो जब विश्व कप में उनकी टीम खेल रही हो तो उनका स्टेडियम में पहुंचना लाजमी है। अपनी खुशी का इजहार करते हुए वाज़मा अयूबी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, “अफगानिस्तान ने मौजूदा विश्व चैंपियन को 69 रन से हराया। पूरे अफगानिस्तान को बधाई। आखिरकार, हमने लंबे इंतजार के बाद अपनी पहली विश्व कप जीत हासिल की। अफगानिस्तान के लिए जयकार कर रहे हमारे सभी भारतीय भाइयों और बहनों को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

---विज्ञापन---

ये भी पढ़े:- AFG vs ENG: मोहम्मद नबी का विश्व कप में बड़ा कारनामा, इस मामले में राशिद खान को पछाड़ा

69 रनों से जीता अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया। मैच से पहले लग रहा था कि, इंग्लैंड की टीम आसानी से अफगानिस्तान को हरा देगी। लेकिन अफगान की स्पिन तिगड़ी ने न सिर्फ इंग्लैंड टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ी बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिलाई। अफगानिस्तान की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी करते हुए अकेले स्पिनरों ने 8 विकेट हासिल किए। जिसमें राशिद खान 3, मुजीब 3 और नबी ने 2 विकेट हासिल किए। 285 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी इंग्लैंड की टीम 40.3 ओवर में महज 215 रनों पर ही ढेर हो गई थी।

First published on: Oct 16, 2023 01:24 PM

संबंधित खबरें