NZ vs WI: न्यूजीलैंड ने पांचवें टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 8 विकेट से धूल चटाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम का बैटिंग ऑर्डर जैकब डफी के आगे ताश के पत्तों की तरह बिखर गया और पूरी टीम सिर्फ 140 रन बनाकर ढेर हो गई. डफी ने कहर बरपाते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले.
हालांकि, कीवी टीम ने 141 रनों के लक्ष्य को हंसते-खेलते हुए सिर्फ 15.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टिम रॉबिन्सन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 24 गेंदों पर 45 रनों की धांसू पारी खेली, जबकि डेवोन कॉनवे 47 रन बनाकर नाबाद रहे. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम भी कर लिया है.
रॉबिन्सन-कॉनवे ने दिलाई आसान जीत
141 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को टिम रॉबिन्सन और डेवोन कॉनवे ने शानदार शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में 69 रन जोड़े. रॉबिन्सन ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान रॉबिन्सन ने 5 चौके और 3 गगनचुंबी सिक्स जमाए.
A win in our final T20I series on home soil before the ICC T20 World Cup 🏆 #NZvWIN pic.twitter.com/cZF1V38N8W
---विज्ञापन---— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 13, 2025
नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे रचिन रविंद्र कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह 21 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद कॉनवे और मार्क चैपमैन ने टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया. कॉनवे 42 गेंदों में 4 चौके और एक सिक्स की मदद से 47 रन बनाकर नॉटआउट रहे, तो चैपमैन ने 13 गेंदों में नाबाद 21 रन जड़े.
ये भी पढ़ें: IPL 2026 का सबसे चौंकाने वाला ट्रेड, अर्जुन तेंदुलकर की पहली बार बदलेगी टीम! मुंबई में लौटेगा स्टार खिलाड़ी
जैकब डफी ने बरपाया कहर
इससे पहले टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही. एलिक अथानाजे 4 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. एकीम ऑगस्टे बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 8 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, शाई होप 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
रदरफोर्ड को भी जैकब डफी ने बिना खाता खोले चलता किया. रोस्टन चेज ने टीम की ओर से सर्वाधिक 38 रन बनाए, जबकि रोमारियो शेफर्ड ने 22 गेंदों में 36 रन जड़े. जैकब डफी ने 4 ओवर के स्पेल में 35 रन देते हुए 4 विकेट अपनी झोली में डाले, जबकि जेम्स नीशम ने 2 विकेट चटकाए.










