---विज्ञापन---

क्रिकेट

T20I इतिहास का हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने करीबी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया 

Namibia vs South Africa: हाल में ही नेपाल की टीम ने वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज हराया था. जिसके बाद लगा की क्रिकेट में इतना बड़ा उलटफेर जल्दी नहीं देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं रहा अब टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. जहां पर नामीबिया की टीम ने सितारों से सजी दक्षिण अफ्रीका की टीम को हराकर इतिहास रच दिया है. क्रिकेट जगत में सभी हैरान रह गए हैं.

Author Written By: Aditya Author Published By : Aditya Updated: Oct 11, 2025 21:27
Namibia vs South Africa
Namibia vs South Africa

Namibia vs South Africa: नेपाल की टीम ने जब वेस्टइंडीज को टी20 सीरीज में हराया तो सभी क्रिकेट फैंस को लगा की हाल के समय में इससे बड़ा उलटफेर नहीं देखने को मिलेगा. हालांकि ऐसा नहीं है कुछ दिनों के बाद ही अब टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. नामीबिया की टीम ने अब स्टार्स के साथ खेल रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को हरा दिया है. इस करीबी मुकाबले में नामीबिया की टीम ने आखिरी गेंद पर चौका मारकर मैच अपने नाम कर लिया.

बुरी तरह फेल हुई दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी 

साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसे नामीबिया की टीम ने गलत साबित कर दिया. संन्यास से वापसी कर रहे क्विंटन डी कॉक सिर्फ 1 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. रीजा हेंड्रिक्स सिर्फ 7 रन ही जोड़ सके. लुआन-ड्रे प्रीटोरियस ने 22 गेंदों में धीमी बल्लेबाजी करते हुए इतने ही रन बनाए. जे स्मिथ ने भी धीमी बल्लेबाजी करके 30 गेंदों में 31 रन ही बनाए. वहीं कप्तान डोनोवन फरेरा सिर्फ 4 रन ही बना सके. जिसके कारण ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा कर 134 रन ही बनाए. नामीबिया के लिए रूबेन ट्रम्पेलमैन ने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं मैक्स हेइंगो ने भी 2 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.  

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘तुमको समंदर में फेंक रहा हूं या तो डुबो…’, हेड कोच गौतम गंभीर ने क्यों दिया शुभमन गिल के लिए चौंकाने वाला बयान?

---विज्ञापन---

नामीबिया ने रच दिया इतिहास 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने नाबाद रहते हुए 23 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली. उनका साथ देते हुए रूबेन ट्रम्पेलमैन ने भी नाबाद 11 रन बनाए. मालन क्रूगर ने भी 18 रन तो वहीं कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने भी अहम 21 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर और एंडिले सिमेलाने ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. उसके बाद भी वो अपनी टीम को शर्मनाक हार से नहीं बचा सके. दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरी बार एसोसिएट देश के खिलाफ हरा है. इससे पहले नीदरलैंड की टीम ने साल 2022 में अफ्रीका को हराया था. 

ये भी पढ़ें: IND vs WI: ‘I Love You Shubman…’ लाइव मैच के दौरान लड़की ने गिल को किया प्रपोज, शुभमन ने किया ऐसे रिएक्ट 

First published on: Oct 11, 2025 09:12 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.