Chennai Super Kings: आईपीएल 2025 में बीच सीजन महेंद्र सिंह धोनी भी कप्तान बने, लेकिन उसके बाद भी फ्रेंचाइजी ने पॉइंट्स टेबल में नंबर 10 पर ही फिनिश किया। चेन्नई के इतिहास का सबसे खराब सीजन आईपीएल 2025 ही रहा था। ऐसे में अब सीएसके मैनेजमेंट में बड़े बदलाव होते हुए नजर आ रहे हैं। आईपीएल 2026 से पहले सीएसके के 2 पुराने चेहरे कमबैक कर रहे हैं। जिसके कारण ही सीजन 19 से पहले कुछ और बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के चेयरमैन बने एन श्रीनिवासन
आईपीएल में 5 बार चैंपियन बन चुकी फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन की टीम के अध्यक्ष के तौर पर वापसी हुई है। श्रीनिवासन लगभग 10 सालों के बाद 80 वर्ष की उम्र में सुपर किंग्स के अध्यक्ष बने हैं। चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ ही साथ वो जोबर्ग सुपर किंग्स और टेक्सास सुपर किंग्स के भी अहम फैसले लेते हुए नजर आएंगे। श्रीनिवासन के साथ ही साथ उनकी बेटी रूपा गुरुनाथ की भी मैनेजमेंट में लंबे समय के बाद दोबारा एंट्री हुई है। श्रीनिवासन इससे पहले बीसीसीआई और आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में उनका अनुभव टीम के काम आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनिवासन की वापसी के बाद मैनेजमेंट में कुछ और बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं।
CSK CEO confirms N Srinivasan has returned to the Sports Administration in the role of CSK Chairman. [Bharat Sharma from PTI]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 3, 2025
Srinivasan will oversee the CSK Properties in IPL, SA20 & MLC. pic.twitter.com/JBTnfuP4YW
सीईओ ने भी की इस खबर की पुष्टि
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पीटीआई से बात करते हुए इस बारे में कहा, ‘यह सीएसके के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि वह हमारे लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशासक रहे हैं। मुझे खुशी है कि वह सीएसके में वापस आ गए हैं। वह हालांकि सलाहकार की भूमिका में होंगे क्योंकि वह ज्यादा यात्रा नहीं करते लेकिन हम उनसे संपर्क में रहेंगे। वह सीएसके की सभी संपत्तियों के प्रभारी होंगे।’ भले ही एन श्रीनिवासन ज्यादा यात्रा नहीं करेंगे, लेकिन उनका योगदान पहले से ज्यादा टीम के फैसलों में नजर आ सकता है।
ये भी पढ़ें: विवादित वीडियो वायरल होने के बाद पहली बार बोले इरफान पठान, अब किस पर लगाया आरोप?