---विज्ञापन---

क्रिकेट

रिकेल्टन या डिकॉक कौन करेगा रोहित संग ओपनिंग? IPL 2026 में ऐसी होगी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11!

Mumbai Indians Playing 11: आईपीएल 2026 ऑक्शन के बाद मुंबई इंडियंस की टीम कागज पर काफी मजबूत दिखाई दे रही है. क्विंटन डिकॉक के आने से टीम का टॉप ऑर्डर पहले से और ज्यादा मजबूत हो गया है. हालांकि, टीम के सामने रिकेल्टन और डिकॉक में से किसी एक को चुनने की बड़ी चुनौती होगी.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 17, 2025 16:58
Mumbai Indians likely playing 11 after IPL 2026 Auction

Mumbai Indians IPL 2026 Playing 11: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में मुंबई इंडियंस टेबल पर ज्यादातर शांत की नजर आई. एमआई ने पहली बोली कैमरून ग्रीन के लिए लगाई तो, लेकिन वह उनके बजट से पूरी तरह बाहर रहे. नीलामी में मुंबई ने क्विंटन डिकॉक समेत कुछ पांच प्लेयर्स पर दांव खेला.

हालांकि, चुनिंदा खिलाड़ियों को खरीदने के बावजूद मुंबई की प्लेइंग 11 आगामी सीजन में काफी दमदार दिखाई दे रही है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एमआई इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करने को बेताब होगी.

---विज्ञापन---

ऐसा होगा एमआई का बैटिंग ऑर्डर

मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन में क्विंटन डिकॉक को खरीदने के साथ ही अपनी ही मुसीबत बढ़ा ली है. टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यह होगा कि रोहित शर्मा का जोड़ीदार क्विंटन डिकॉक और रियान रिकेल्टन में से कौन होगा. रिकेल्टन का प्रदर्शन पिछले सीजन मुंबई की जर्सी में कमाल का रहा था. ऐसे में टीम शुरुआती मैचों में रिकेल्टन को मौका दे सकती है. हालांकि, डिकॉक का रिकॉर्ड भी आईपीएल में लाजवाब रहा है. नंबर तीन की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के कंधों पर होगी, जबकि चौथे नंबर पर तिलक वर्मा खेलते हुए दिखाई देंगे.

गेंदबाजी अटैक भी मजबूत

पांचवें नंबर पर विल जैक्स या रदरफोर्ड में से किसी एक और मौका मिल सकता है. वहीं, नंबर छह की जिम्मेदारी कप्तान हार्दिक पांड्या संभालते हुए दिखाई देंगे. फिनिशर की भूमिका में नमन धीर बल्ले से गदर मचाते हुए दिखाई देंगे. मिचेल सैंटनर स्पिन विभाग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं, फास्ट बॉलिंग की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में होगी और उनका साथ ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर देते हुए दिखाई दे सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी Prashant Veer, जिनके लिए CSK ने लुटाए 14.20 करोड़

मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, रियान रिकेल्टन/क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, विल जैक्स, हार्दिक पांड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर.

First published on: Dec 17, 2025 04:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.