Mohsin Naqvi Condition Hand Over Trophy: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी. भारतीय टीम के प्लेयर्स ने क्लियर कर दिया था कि वो मोहसिन नकवी से ट्रॉफी नहीं लेंगे. नकवी ने काफी समय इंतजार किया लेकिन टीम इंडिया के प्लेयर्स ट्रॉफी लेने नहीं गए. नकवी अपने साथ कप ले गए और अभी तक टीम इंडिया को एशिया कप का खिताब नहीं मिला है. खबरों की मानें, तो नकवी अब टीम इंडिया को ट्रॉफी लौटाने के लिए तैयार हो गए हैं लेकिन उन्होंने सामने एक बड़ी शर्त रख दी है जो शायद कभी पूरी नहीं होगी.
मोहसिन नकवी ने टीम इंडिया के सामने रखी शर्त
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लौटाने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने एक शर्त रखी है. वो चाहते हैं कि एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाए और उन्हें टीम इंडिया का मेडल एवं ट्रॉफी के साथ सम्मान करने का मौका मिले. नकवी मान तो गए हैं लेकिन उन्होंने शर्त ऐसी रख दी है, जिससे लग रहा है कि उनका ट्रॉफी लौटाने का कोई इरादा नहीं है. BCCI के लिए ये मांग पूरी करना नामुमकिन सा है. भारतीय टीम के प्लेयर्स ने पहले मना कर दिया था और अब अगर वो नकवी की शर्त मान जाएंगे, तो फैंस को शायद ये बात पसंद नहीं आएगी.
No Trophy? No Worries says Indian Team
— Wahida 🇦🇫 (@RealWahidaAFG) September 29, 2025
As per reports, Indian Team refused to collect the trophy from Mohsin Naqvi (ACC/PCB chairman) and he left the ground with the trophy. 🏆🏏😊#INDvsPAK pic.twitter.com/fRDu5rQEvC
ये भी पढ़ें:- टीम इंडिया को जल्द मिलेगी अपनी Asia Cup ट्रॉफी, ACC ने उठाया सख्त कदम, मोहसिन नकवी की खैर नहीं!
नकवी नहीं चाहते कि कोई और ट्रॉफी दे
मोहसिन नकवी के सामने प्लान बी रखा गया था. रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड और ACC ऑफिशियल्स ने अपने विचार रखे थे. उन्होंने प्रस्ताव दिया था कि ECB चेयरमैन खालिद अल जरूनी और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम भारतीय खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी दे सकते हैं. नकवी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने पहले ही एक इंटरव्यू में क्लियर कर दिया था कि नवंबर में होने वाली ICC मीटिंग में BCCI नकवी की हरकतों का कड़ा विरोध करेगा. लग रहा है कि ट्रॉफी को लेकर ये विवाद लंबा चलने वाला है.
ये भी पढ़ें:- ‘ट्रॉफी लेकर भाग गए वो’, फाइनल के बाद कप्तान सूर्या ने किया बड़ा खुलासा, मोहसिन नकवी पर लगाए आरोप