---विज्ञापन---

क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह के बिना मोहम्मद सिराज बन जाते हैं और भी घातक, आंकड़े देखकर हो जाएंगे हैरान!

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के टेस्ट में दो सबसे महत्वपूर्ण गेंदबाज हैं। बुमराह जब नहीं खेलते हैं, तो सिराज की जिम्मेदारी बढ़ जाती है और उनके बिना मियां भाई का प्रदर्शन बेहतर हो जाता है। आंकड़े यह साबित करते हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Ujjaval Palanpure Updated: Aug 2, 2025 08:47
मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह
सिराज का बुमराह के बिना प्रदर्शन बढ़िया रहा है

Mohammed Siraj: भारत और इंग्लैंड के बीच अभी पांचवां टेस्ट मैच चल रहा है। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज गेंदबाजी अटैक की कमान संभाल रहे हैं। ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिराज ने 4 विकेट अपने नाम किए। बुमराह के बिना सिराज और भी ज्यादा खतरनाक हो जाते हैं। आंकड़े यह चीज साबित करते हैं और फैंस को इस विषय में जरूर हैरानी होगी।

बुमराह के बिना DSP साहब हो जाते हैं खतरनाक

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के दो सबसे अहम गेंदबाज हैं। वो हमेशा ही अपनी गेंदबाजी के दम पर विरोधियों को पवेलियन भेजने और टीम को बढ़त दिलाने की कोशिश करते हैं। हालांकि, बुमराह जब खेलते हैं, तो सिराज का प्रदर्शन वैसा नहीं रहता, जैसा सभी उम्मीद करते हैं। मोहम्मद सिराज जब जसप्रीत के साथ टेस्ट खेलते हैं, तो गेंदबाजी में उनका औसत 35.00 का है। जब बुमराह मुकाबले का हिस्सा नहीं होते हैं और सिराज खेलते हैं, तो उनका गेंदबाजी एवरेज 25.59 का हो जाता है। कहा जा सकता है कि बुमराह के बिना मियां भाई और घातक हो जाते हैं।

---विज्ञापन---

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में सिराज ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट

मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में तारीफ के लायक रहा है। वो 5 मैचों की इस श्रृंखला में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। बता दें कि सिराज ने पूरे पांच मुकाबले खेले हैं और वो कुल 18 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने इसी बीच 155.2 ओवरों की गेंदबाजी की है और उनका औसत 35.67 का रहा है। अभी इंग्लैंड की दूसरी पारी बची हुई है। ऐसे में सिराज के खाते में कुछ और विकेट जुड़ सकते हैं।

---विज्ञापन---

मोहम्मद सिराज पर आखिरी पारी में होगी जिम्मेदारी

सिराज ने अभी तक जिस तरह का प्रदर्शन किया है, ओवल में इंग्लैंड की दूसरी पारी में गेंदबाजी का भार सिराज पर होगा। टीम इंडिया तीसरे दिन बढ़िया बल्लेबाजी करके बड़ा लक्ष्य खड़ा करना चाहेगी। इसके बाद मोहम्मद सिराज को गेंदबाजी द्वारा फिर कमाल करते हुए कुछ विकेट अपने खाते में दर्ज करने होंगे।

ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: दिनेश कार्तिक ने आकाश दीप पर उठाए सवाल, पसंद नहीं आई गेंदबाज की ये हरकत

First published on: Aug 02, 2025 08:47 AM

संबंधित खबरें