Mitchell Owen: ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को 3 विकेट से धो डाला। टीम की इस जीत के नायक डेब्यूटेंट माइकल ओवेन रहे। ओवेन ने गेंदबाजी में कैरेबियाई टीम के कप्तान शाई होप का बड़ा विकेट लेने के साथ-साथ बल्ले से जमकर धमाल मचाया। ओवेन ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 27 गेंदों पर 50 रन ठोके। अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 6 गगनचुंबी सिक्स जमाए। ओवेन ने डेब्यू मुकाबले में ही शानदार खेल दिखाते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा डाली है।
ओवेन ने तोड़ा 16 साल पुराना रिकॉर्ड
माइकल ओवेन टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए किसी फुल मेंबर देश के खिलाफ फिफ्टी के साथ एक विकेट चटकाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रेसी वेन डर डुसेन का 16 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। नंबर छह पर बल्लेबाजी करने उतरे माइकल ओवेन के आगे वेस्टइंडीज का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया। 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कैमरून ग्रीन के आउट होने के बाद कंगारू टीम मुश्किल में थी। ऐसे में ओवेन टीम के लिए संकटमोचक बनकर आए और उन्होंने अपनी इनिंग से मैच का पूरा रुख ही पलटकर रख दिया।
Just the third Australia Men’s player with a fifty on T20I debut 👊
Mitchell Owen had a sensational start to his international career 🤩#WIvAUS 📝: https://t.co/Avoh9uDggn pic.twitter.com/Q1kDyWvp0u
---विज्ञापन---— ICC (@ICC) July 21, 2025
पोंटिंग-वॉर्नर की लिस्ट में जुड़ा नाम
माइकल ओवेन ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू करते हुए अर्धशतक जमाने वाले महज तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। ओवेन से पहले यह कारनामा कंगारू टीम की ओर से सिर्फ रिकी पोंटिंग और डेविड वॉर्नर ही कर सके हैं। बिग बैश लीग में धांसू प्रदर्शन के बाद ओवेन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम से जोड़ा था। वह ग्लेन मैक्सवेल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े थे। लगातार दमदार प्रदर्शन के चलते ओवेन कंगारू टीम में भी अपनी जगह बनाने में सफल रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 189 रन लगाए, जिसको कंगारू टीम ने 7 विकेट गंवाकर 7 गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया।