IND vs ENG: एजबेस्टन टेस्ट पूरी तरह से टीम इंडिया की पकड़ में है। 608 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की दूसरी पारी में हालत खस्ता है। 72 के स्कोर पर इंग्लिश टीम अपने तीन विकेट गंवा चुकी है। जैक क्राउली, बेन डकेट के साथ-साथ जो रूट भी पवेलियन लौट चुके हैं। टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड को सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने के लिए अभी 536 रन और बनाने हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने का सपना छोड़ देना चाहिए और मुकाबले को ड्रॉ कराने के लिए खेलना चाहिए।
जीत भूल जाओ इंग्लैंड!
माइकल वॉन ने बीबीसी के साथ बातचीत करते हुए कहा, “इंग्लैंड इस मैच को अब नहीं जीत सकती है। टीम इंडिया ने इस टेस्ट मैच को अपने शानदार खेल के बूते पूरी तरह से डॉमिनेट किया है। मैं कुछ ऐसा ही इंग्लैंड की ओर से देखना चाहता हूं। अगर मैं माजाकिया अंदाज में कहूं तो पांचवें दिन बैजबॉल देखने को नहीं मिलेगा और शायद वो जीत के लिए भी नहीं देखेंगे। टेस्ट मैच को ड्रॉ कराने को भी एक तरह की जीत ही माना जाता है। अगर वह कल अटैकिंग क्रिकेट खेलने के लिए जाएंगे जैसा वह खेलते हैं, तो पूरी टीम ऑलआउट हो जाएगी। क्या उनके पास ऐसा स्किल और माइंडसेट है कि वह पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकें और लॉर्ड्स के लिए बस ड्रॉ के साथ पकड़े? हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।”
‘इंग्लैंड को माइंडसेट बदलने की जरूरत’
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने अब तक कुल 34 टेस्ट मैचों में से सिर्फ एक ही मैच ड्रॉ खेला है, जो बारिश की भेंट चढ़ गया था। 21 मैचों में टीम को जीत नसीब हुई है, जबकि 12 मैचों में इंग्लैंड को हार झेलनी पड़ी है। माइकल वॉन का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज को लेकर इंग्लैंड को अपना माइंडसेट बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “अगर आप टीम इंडिया के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू सीरीज में आपको जीतना है या फिर आप ऑस्ट्रेलिया में जाकर जीतना चाहते हैं, तो सिर्फ जीतने के माइंडसेट के साथ आप कामयाबी हासिल नहीं कर सकते हैं।”