Mitchell Owen: क्रिकेट में सिर्फ एक मैच किसी भी खिलाड़ी की काबिलयत नहीं बता सकता. खिलाड़ी की क्षमता परखने के लिए उसे पर्याप्त मौके देने होते हैं. इस बात को उस खिलाड़ी ने सही साबित कर दिखाया है, जिसे आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने सिर्फ एक मैच खिलाकर बेंच पर बैठा दिया था. डेब्यू मैच में ये खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर सका था और महज जीरो पर आउट हो गया था, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने अमेरिका में अपने बल्ले से गर्दा उड़ा रखा है. हम जिसकी बात कर रहे हैं ये कोई और नहीं बल्कि मिचेल ओवेन हैं.
ऑस्ट्रेलिया से आने वाले इस स्टार ऑलराउंडर ने 48 घंटों के भीतर अपनी टीम को 2 मैच जिताने में अहम रोल अदा किया. 23 जून 2025 को उन्होंने 52 गेंदों पर 5 छक्के और 8 चोके लगाकर कुल 89 रन ठोके. इस पारी के दम पर उनकी टीम वाशिंगटन फ्रीडम ने टेक्सास सुपर किंग्स को 7 विकेट से मात दी और मैच जीत का चौका लगा दिया. मतलब इस टीम ने आखिरी चारों मैचों में लगातार जीत दर्ज की.
बैक टू बैक 2 मैच जिताकर हीरो बने मिचेल ओवेन
इन दिनों अमेरिका में MLC 2025 की धूम है. इस लीग में मिचेल ओवेन पूरे रंग में हैं. एक दिन पहले उन्होंने मुंबई इंडियंस न्यू यॉर्क के खिलाफ 60 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उस मैच में वाशिंगटन की टीम को 2 विकेट से जीत मिली थी. अब 24 घंटे के अंदर हुए दूसरे मैच में भी मिचेल ओवेन ने बल्ले से तबाही मचाई और टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 89 रन ठोककर जीत के हीरो बने.
Big 80s from Mitchell Owen and Andries Gous power Washington Freedom to the highest successful MLC chase 💪
---विज्ञापन---Scorecard 👉 https://t.co/enEQNwH5bC pic.twitter.com/vzp98PrZxL
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 23, 2025
मैच का लेखा जोखा…
अगर मैच की बात करें तो टेक्सस सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 220 रन बनाए थे. कप्तान फाफ डु प्लेसी ने सबसे ज्यादा 69 रन किए. अब बारी थी चेज की. वाशिंगटन फ्रीडम के सामने 221 रन का बड़ा टारगेट था, ऐसे में मिचेल ने जिम्मा लेते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और टीम को बढ़िया शुरुआत दिलाई. उनकी पारी के दम पर वाशिंगटन फ्रीडम ने 221 रन का टारगेट 3 विकेट खोकर 2 गेंद पहले हासिल कर लिया.
Mitchell Owen in MLC 2025 so far:
Scored 245 runs in five innings with an average of 49 at an strike rate of 208 with 22 fours and 17 sixes. With ball, he took 9 wickets with an economy rate of 8, MVP of the season till now! 🇦🇺 pic.twitter.com/58powKrKHm
— Ismail (@wyd_ismail) June 23, 2025
आईपीएल में डेब्यू पर हुए थे फ्लॉप, फिर नहीं मिला दूसरा मौका
ये वही मिचेल ओवेन हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू किया था. उस मैच में ग्लेन मैक्सवेल की जगह इस खिलाड़ी को मौका मिला था और वो नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे, लेकिन खाता भी नहीं खोल पाए. इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर और कोच रिकी पोंटिंग ने उन्हें दूसरा मौका नहीं दिया गया. अब ये खिलाड़ी अमेरिका में जारी इस लीग में छक्कों की बारिश कर रहा है. अब तक 5 मैचों में उन्होंने 245 रन बना दिए हैं, वो सीजन में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं.
ये भी पढ़ें: ‘Stupid’ से Super, सुनील गावस्कर ने बदले सुर तो ऋषभ अब पंत का सामने आया रिएक्शन