---विज्ञापन---

क्रिकेट

बिना छक्का लगाए T20I मैच में ठोकी 350 रन की पार्टनरशिप, ऐसे बना गिनीज बुक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

350 Run Record Breaking Partnership: टी20 अंतर्राष्ट्रीय में किसी टीम का 250 रन बनाना ही बड़ी बात होती है. इस बीच अगर दो प्लेयर्स के बीच 350 रन की पार्टनरशिप हो जाए, तो ये अपने आप में बड़ी बात होती है. अर्जेंटीना की महिला क्रिकेट टीम की दो प्लेयर्स के नाम टी20 इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी करने का गिनीज बुक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Nov 28, 2025 12:29
T20 Partnership
टी20 में बनी 350 रन की पार्टनरशिप

350 Run Record Breaking Partnership: क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट ने नया रोमांच पैदा कर दिया है. मौजूदा समय में ये फैंस के बीच सबसे लोकप्रिय क्रिकेट प्रारूप है और इसमें कई सारे बड़े रिकॉर्ड आए दिन बनते रहते हैं. टी20 मैचों में पूरी टीम का 250 रन बनाना ही बड़ी बात होती है. इसी बीच अगर दो खिलाड़ी 350 रन की पार्टनरशिप कर लें, तो ये अपने आप में काफी बड़ी बात होती है. अर्जेंटीना की महिला टीम की दो खिलाड़ियों ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में 350 रन की साझेदारी करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. खास बात ये है कि इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग साझेदारी में एक भी छक्का नहीं लगा था.

टी20 इतिहास की पहली 350 रन की पार्टनरशिप

टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे बड़ी साझेदारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड अल्बर्टीना गलन और लूसिया टेलर के नाम है. 13 अक्टूबर 2023 को अर्जेंटीना और चिली की महिला टीमों के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हुआ था. इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने पहले बल्लेबाजी की. लूसिया टेलर और अल्बर्टीना गलन ने धुआंधार शुरुआत दी. उन्होंने पहली गेंद से ही बड़े शॉट्स लगाना शुरू किया और उनके बीच 350 रन की पार्टनरशिप हुई. 16.5 ओवरों में दोनों महिला क्रिकेटर्स ने 350 रन जोड़े. ये मेंस और वुमेंस क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी रही और इसी कारण गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो गया.

---विज्ञापन---

बिना छक्का लगाए बनाया रिकॉर्ड

अमूमन जब इतनी बड़ी पार्टनरशिप होती है, तो बड़े-बड़े शॉट्स की बारिश देखने को मिलती है. कई बार छक्कों के रिकॉर्ड भी टूट जाते हैं. हालांकि, लूसिया टेलर और अल्बर्टीना गलन ने उस मैच में बिना कोई छक्का जड़े 350 रन बनाए थे. अर्जेंटीना का कुल स्कोर 1 विकेट खोकर 427 रन था और इसमें एक भी छक्का शामिल नहीं था. पारी में अर्जेंटीना की महिला टीम ने कुल 57 चौके जड़े थे. लूसिया टेलर ने 84 गेंदों में 27 चौके जड़ते हुए 201.19 के स्ट्राइक रेट से 169 रन बनाए थे, अल्बर्टीना गलन ने 84 गेंदों में 23 चौकों के साथ नाबाद 145 रन ठोके थे.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- IND vs SA: साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच होगा शुभमन गिल का शानदार कमबैक! इस दिन मैदान पर बिखेरेंगे जलवा?

चिली ने लुटाए 73 एक्स्ट्रा रन

अर्जेंटीना के सामने चिली की महिला टीम की गेंदबाजी एकदम फीकी साबित हुई. पारी में अर्जेंटीना को कुल 73 रन एक्स्ट्रा से मिले थे, जिसमें 64 नो बॉल शामिल थी. चिली ने 8 वाइड और 1 बाई रन भी दिया था. चिली की एमिलिया टोरो ने अपने 3 ओवरों में कुल 21 नो बॉल डाली थी.

अर्जेंटीना ने 364 रन से जीता मैच

लूसिया टेलर और अल्बर्टीना गलन की साझेदारी के आगे अर्जेंटीना ने घुटने टेक दिए. 428 रनों का पीछा करना चिली महिला टीम के लिए आसान नहीं था और वो बुरी तरह फेल हुए. अर्जेंटीना ने चिली को 63 रन पर ऑलआउट कर दिया और 364 रन से जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ें:- दूसरे एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, बड़ा मैच विनर अभी भी बाहर, किसे-किसे मिली जगह?

First published on: Nov 28, 2025 12:28 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.