ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 8.60 करोड़ खर्च करके खरीद लिया है. इस सीजन वो सिर्फ 4 मैच ही खेलने वाले हैं, ऐसे में भविष्य को देखते हुए फ्रेंचाइजी ने इस खिलाड़ी को खरीदा है.
Lucknow Supergiants Full Squad, IPL Players Auction 2026 Highlights: ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का पिछले सीजन मिला-जुला प्रदर्शन रहा था. ऐसे में उन्होंने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करके ठीक-ठाक पर्स बड़ा कर लिया था. इस मिनी ऑक्शन में लखनऊ की टीम भी ने कई स्टार खिलाड़ियों पर बोली लगाई है. जोश इंग्लिस को छोड़कर फ्रेंचाइजी ने बहुत ज्यादा पैसा नहीं खर्च किया.
यहां पर देखें एलएसजी के सभी रिटेन हुए खिलाड़ी
अब्दुल समद, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत, एम सिद्धार्थ, निकोलस पूरन, मिचेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह और अर्जुन तेंदुलकर.
रिलीज हुए खिलाड़ी- आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, विराट चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, शार्दुल ठाकुर, आकाशदीप सिंह, रवि बिश्नोई और शमर जोसेफ.
LSG ने इन खिलाड़ियों पर लगाई बोली
मुकुल चौधरी- 2.60 करोड़, वानिंदु हसरंगा- 2 करोड़, एनरिक नोर्त्जे- 2 करोड़, नमन तिवारी- 1 करोड़, जोश इंग्लिश-8.60 करोड़, अक्षत रघुवंशी- 2.20,
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अक्षत रघुवंशी को 2.20 करोड़ खर्च करके अपने साथ जोड़ लिया है. इस खिलाड़ी को आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज नमन तिवारी को 1 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इसी के साथ अब फ्रेंचाइजी के पास मोहम्मद शमी का भी बैकअप मिल गया है.
विकेटकीपर बल्लेबाज मुकुल चौधरी को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 2.60 करोड़ खर्च करके खरीद लिया है. मुकुल चौधरी को फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में खरीद रही है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे को खरीद लिया है. लखनऊ की टीम ने 2 करोड़ की बोली लगाई और इसी प्राइज में उन्हें एनरिक मिल गए.
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने भी मथीसा पथिराना पर बड़ी बोली लगाई है. हालांकि वो 18 करोड़ तक पहुंचते ही इस रेस से बाहर हो गए. जिसके कारण ही इस स्टार को केकेआर की टीम ने खरीद लिया.
वानिंदु हसरंगा को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने 2 करोड़ रुपये में ही खरीद लिया है. लखनऊ के अलावा इस खिलाड़ी पर किसी और टीम ने बोली ही नहीं लगाई.
आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन अब अबु धाबी में शुरू हो गया है. लखनऊ की टीम पिछले सीजन हुई गलती को इस बार सुधारना चाहेगी. जिसके लिए वो इस ऑक्शन में सोच समझ कर फैसला लेंगे.
पिछले सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम बहुत ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों पर डिफेंड कर रही थी. ऐसे में इस मिनी ऑक्शन में भारतीय खिलाड़ियों को खरीद कर फ्रेंचाइजी प्लेइंग 11 में सही बैलेंस करना चाहेगी.
फ्रेंचाइजी ने कई तेज गेंदबाजों को रिलीज किया है. ऐसे में वो भारतीय तेज गेंदबाजों की तरफ जा सकते हैं. जिसमें फिलहाल अशोक शर्मा का नाम सबसे ऊपर आ रहा है. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करके अशोक शर्मा छाए हुए हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर को बाहर का रास्ता दिखाया है. ऐसे में अब मिनी ऑक्शन में लखनऊ की टीम एक फिनिशर खरीदने पर पूरा जोर लगाने वाली हैं. हालांकि वो इस पोजिशन पर भारतीय खिलाड़ी को खरीदना चाहेंगे.










