Jasprit Bumrah Workload Management: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ तीन ही मैचों में हिस्सा लिया। 5 मैचों की सीरीज में उन्होंने दो मुकाबलों में खुद को आराम देना बेहतर समझा। बुमराह चोटिल हो जाते हैं और ऐसे में उन्हें अपने काम को मैनेज करने की जरूरत थी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में होने कुछ ऐसा ही किया। अब इसपर लॉकी फर्ग्यूसन ने बड़ा बयान दिया है।
बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर लॉकी फर्ग्यूसन का बयान
क्रिकट्रैकर से बात करते हुए न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने जसप्रीत बुमराह के वर्ल्डलोड मैनेजेमेंट पर बात की। उन्होंने बताया कि बुमराह का शरीर अलग है और अब वो खुद को अपने हिसाब से मैनेज कर रहे हैं, जो अच्छी बात है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बढ़िया है। अभी के समय में यह काफी महत्वपूर्ण है। हम काफी ज्यादा क्रिकेट खेलते हैं। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों के बाद जसप्रीत बुमराह बुरी तरह चोटिल हो गए थे। साफ तौर पर वो अपने देश के लिए काफी गेंदबाजी कर रहे थे और टीम को जीत दिलाने का प्रयास कर रहे थे।’
लॉकी ने आगे कहा, ‘उनका शरीर इतना सहन नहीं कर पा रहा था। कुछ भी कहे लेकिन इंग्लैंड सीरीज में बुमराह को आराम मिलना आने वाले गेंदबाजों के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट का काफी अच्छा उदाहरण है। वो मैदान पर अच्छा करते हैं और वो अपने शरीर को मैनेज करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वो ज्यादा समय तक खेल पाए। इस तरह का भार संभालने से जुड़ी चीजें मुझे समझ आती है। यह सभी तेज गेंदबाजों के लिए बहुत जरुरी है।’
WHAT A PEACH FROM JASPRIT BUMRAH 🥶 pic.twitter.com/DNNSTDNt3H
---विज्ञापन---— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में कैसा रहा जसप्रीत का प्रदर्शन?
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ कुल 3 मैचों में हिस्सा लिया और यहां उनकी गेंदबाजी अच्छी रही। उन्होंने 26 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट झटके। उन्होंने कुल 119.4 ओवर फेंके और दो बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। जसप्रीत ने टीम इंडिया के लिए हमेशा से अच्छा प्रदर्शन किया और इंग्लैंड में भी उन्होंने जितने मैच खेले, अपना पूरा योगदान दिया।
ये भी पढ़ें:- ‘लाइन क्रॉस नहीं करना…’, Asia Cup में IND vs PAK मैच को लेकर पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम का बड़ा बयान