---विज्ञापन---

क्रिकेट

चौके-छक्कों से जड़े 48 रन… महिला टी-20 क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक, ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने मचाया कोहराम

Laura Harris Fastest Fifty: ऑस्ट्रेलिया की बैटर लौरा हैरिस ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया है. हैरिस ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी ठोक दी है. अपनी इस इनिंग में उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की.

Author Written By: Shubham Mishra Updated: Dec 28, 2025 13:08
Laura Harris scored fastest fifty
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Laura Harris Fastest Fifty: 6 चौके और चार गगनचुंबी सिक्स… 15 गेंदों में ठोक डाला महिला टी-20 क्रिकेट इतिहास का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक. ऑस्ट्रेलिया की बैटर लौरा हैरिस ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि हर कोई उनकी तूफानी बैटिंग का दीवाना हो गया. हैरिस के आगे विपक्षी टीम का बॉलिंग अटैक पानी मांगता हुआ नजर आया. सुपर स्मैश लीग में ओटागो की ओर से खेलते हुए कंगारू बैटर ने अपनी विस्फोटक बैटिंग से जमकर महफिल लूटी.

महिला टी-20 का सबसे तेज अर्धशतक

कैंटरबरी के खिलाफ लौरा हैरिस जब बैटिंग करने उतरीं तो टीम मुश्किल में थी. 46 के स्कोर पर 2 विकेट गिर चुके थे और एक साझेदारी की सख्त जरूरत थी. क्रीज पर आते ही हैरिस ने मोर्चा संभाला और विपक्षी टीम के बॉलिंग अटैक की धज्जियां उड़ा डालीं. मैदान के हर कोने में हैरिस के बल्ले से एक से बढ़कर एक शानदार शॉट निकले. 15 गेंदों में उन्होंने 52 रन जड़ते हुए टीम को 31 गेंद शेष रहते हुए जीत दिला दी. हैरिस ने छह बार बॉल को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो चार दफा गेंद को हवाई यात्रा पर भेजा. यानी 52 में से 48 रन तो हैरिस ने सिर्फ बाउंड्री से बटोरे.

---विज्ञापन---

हैरिस के बल्ले से यह महिला टी-20 क्रिकेट का संयुक्त रूप से सबसे तेज अर्धशतक निकला है. इससे पहले साल 2022 में मारिया कैली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग करते हुए 15 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. मारिया ने ग्लूस्टरशायर के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाया था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Year Ender 2025: कामयाबी से कॉन्ट्रोवर्सी तक… टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर के लिए कैसा रहा साल?

बिग बैश में नहीं चला था बल्ला

लौरा हैरिस का बल्ला बिग बैश लीग में पूरी तरह से खामोश नजर आया था. सिडनी थंडर की तरफ से खेलते हुए वह 8 पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 69 रन ही बना सकी थीं. हालांकि, उनका स्ट्राइक रेट जरूर 197 का रहा था. महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए ऑक्शन में भी हैरिस के नाम पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी. हालांकि, इस तरह के प्रदर्शन के बाद उन्हें कई टीमें अप्रोच कर सकती हैं.

First published on: Dec 28, 2025 01:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.