Kolkata Knight Riders: 3 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने IPL 2025 में बहुत ही शर्मनाक प्रदर्शन किया था. जिसके कारण ही टीम के स्टार खिलाड़ियों पर बड़े सवाल भी खड़े हुए थे. आईपीएल 2026 के लिए अब टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. जिसके कारण ही शाहरुख खान की टीम स्टार खिलाड़ियों को भी बाहर का रास्ता दिखाने के लिए तैयार है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का मानना है कि फ्रेंचाइजी 4 स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.
रसेल-अय्यर से आगे बढ़ सकती है केकेआर
स्टार स्पोर्ट्स के बात करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कोलकाता नाइट राइडर्स के 5 स्टार खिलाड़ियों पर भविष्यवाणी की है. फिंच का मानना है कि केकेआर वेंकटेश अय्यर को रिलीज कर सकता है. वेंकटेश अय्यर को केकेआर ने पिछले सीजन 23.75 करोड़ रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा था. अय्यर ने हालांकि इस सीजन में गेंद और बल्ले दोनों के साथ निराश किया था.
दूसरे स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल से भी फ्रेंचाइजी अब आगे बढ़ सकती है. रसेल को ऑक्शन से पहले ही केकेआर ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. केकेआर के दिग्गज रसेल ने भी पिछले सीजन गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही निराश किया है. हालांकि फिंच का मानना है कि स्पेंसर जॉनसन को रिटेन किया जा सकता है. जॉनसन को सिर्फ 2.80 करोड़ रुपये में केकेआर ने खरीदा था.
Venkatesh Iyer’s big price tag 💰
Quinton de Kock’s experience 🧠
Andre Russell’s explosiveness 💥
With plenty on the line ahead of TATA IPL 2026, Aaron Finch reveals who #KKR should Hold or Fold! 💜
WATCH TATA IPL 2026 Retention Special 👉🏻 SAT, 15th NOV, 5 PM on Star Sports… pic.twitter.com/yU8MeHgKhS---विज्ञापन---— Star Sports (@StarSportsIndia) November 10, 2025
ये भी पढ़ें: दिल्ली में हुए बम धमाके से रद्द होगा ये बड़ा मुकाबला? खिलाड़ियों की सुरक्षा पर उठे सवाल
मनीष पांडे को भी रिलीज कर सकती है फ्रेंचाइजी
आरोन फिंच का मानना है कि विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को भी फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है. डी कॉक को केकेआर ने 3.60 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मेगा ऑक्शन में खरीदा था. क्विंटन डी कॉक ने पिछले सीजन बल्ले के साथ निराश किया था. इसके अलावा स्टार खिलाड़ी मनीष पांडे को भी फ्रेंचाइजी रिलीज कर सकती है. मनीष पांडे को 75 लाख रुपये में फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में खरीदा था. इन सभी खिलाड़ियों ने पिछले सीजन निराश किया था. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी अब आगे बढ़ने का फैसला कर सकती है.
ये भी पढ़ें: चैंपियन RCB की टीम इन 5 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज! लिस्ट में हैरान करने वाले नाम भी शामिल










