---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs WI: OUCH! बॉल लगने से बुरी तरह छटपटाए KL Rahul, हाथ से छूटा बल्ला, दर्द से कराहता दिखा भारतीय बल्लेबाज

KL Rahul IND vs WI: केएल राहुल बैटिंग के दौरान अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में बॉल लगने से बुरी तरह से छटपटाते हुए दिखाई दिए. गेंद राहुल के दोनों पैरों के बीच में आकर लगी और उनके हाथ से तुरंत बल्ला भी छूट गया. यशस्वी जायसवाल दूसरी इनिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 13, 2025 17:11
KL Rahul Injured

KL Rahul IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हुई कैरेबियाई टीम ने जीत के लिए अब भारत के सामने 121 रनों का लक्ष्य रखा है. दूसरी इनिंग में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और यशस्वी जायसवाल पवेलियन लौट चुके हैं.

यशस्वी के जोड़ीदार केएल राहुल अभी क्रीज पर डटे हुए हैं, लेकिन बीच मैदान वह बैटिंग करते हुए चोटिल हो गए. दरअसल, गेंद राहुल के गलत हिस्से में आकर लगी, जिसके चलते वह बुरी तरह से छटपटाते हुए नजर आए.

---विज्ञापन---

गलत जगह लगी राहुल के गेंद

भारतीय पारी के तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल ने जोरदार चौका जमाया. जेडन सील्स के हाथ से ओवर की तीसरी गेंद निकली, जो राहुल के दोनों पैरों के बीच में आकर लगी. बॉल लगने के साथ ही राहुल बुरी तरह से छटपटा उठे और उनके हाथ से बल्ला तक छूट गया. राहुल ने तुरंत हेलमेट उतारा और वह बीच ग्राउंड में ही बैठ गए. भारतीय बल्लेबाज की हालत देखकर फिजियो को मैदान पर आना पड़ा.

काफी देर तक चले इलाज के बाद राहुल दोबारा बैटिंग करने के लिए रेडी हुए. यशस्वी जायसवाल दूसरी इनिंग में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 8 रन बनाकर चलते बने. यशस्वी बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आसान सा कैच देकर चलते बने.

ये भी पढ़ें:-ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अकेले काफी हैं रोहित-विराट, आंकड़े देख विरोधियों की फटी नींद!

होप-कैंपबेल ने ठोका शतक

वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में शानदार बैटिंग की. ओपनिंग बैटर जॉन कैंपबेल ने 199 गेंदों का सामना करते हुए 115 रन जड़े. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 12 चौके और तीन सिक्स जमाए. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज शाई होप ने भी 103 रनों की लाजवाब पारी खेली. होप ने 12 चौके और 2 गगनचुंबी सिक्स जमाए.

ये भी पढ़ें:-14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को मिला बड़ा तोहफा, रणजी ट्रॉफी में बनाए गए उपकप्तान

जस्टिन ग्रीव्स ने भी अर्धशतक जमाया, जिसके चलते कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में 390 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही. पहली पारी में वेस्टइंडीज की पूरी टीम 248 रन बनाकर ढेर हो गई थी, जिसके चलते टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

First published on: Oct 13, 2025 04:58 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.