Kuldeep Kapil Dev: टीम इंडिया को तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों 22 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा। हार के बाद टीम सिलेक्शन पर भी सवाल उठाए गए। क्रिकेट के जानकारों ने कुलदीप यादव को मौका ना दिए जाने को लेकर भी टीम मैनेजमेंट को घेरा। हेडिंग्ले में मिली हार के बाद से कुलदीप को प्लेइंग 11 में शामिल करने की मांग उठ रही है। क्या सच में कुलदीप को अंतिम ग्यारह से बाहर रखकर टीम मैनेजमेंट बड़ी गलती कर रहा? इस सवाल का जवाब पूर्व कप्तान कपिल देव ने दिया है। कपिल का कहना है कि तेज गेंदबाज इंग्लिश सरजमीं पर अच्छा काम कर रहे हैं ऐसे में कुलदीप के ना होने से भारतीय टीम को ज्यादा नुकसान नहीं हो रहा है।
कुलदीप को बैठाकर टीम कर रही गलती?
कपिल देव ने आईएनएस के साथ बातचीत करते हुए कहा, “कुलदीप के ना खेलने से अभी की स्थिति को देखते हुए टीम के प्रदर्शन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम इंडिया अच्छा खेल रही है। तीसरे टेस्ट में हर किसी को उम्मीद थी कि कुलदीप को मौका दिया जाएगा, लेकिन तेज गेंदबाजों ने अपना काम बखूबी किया और विकेट चटकाए। कुलदीप इस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। उनका प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का रहा था और पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्हें सही समय पर ना खिलाना टीम इंडिया को भारी पड़ा था। हाल के मैचों में टीम की नाकामी का कारण फ्लॉप बल्लेबाजी रही है ना की गेंदबाजी।”
धांसू रिकॉर्ड फिर भी नहीं मिला रहा चांस
कुलदीप यादव का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में कमाल का है। 13 मैचों में कुलदीप अब तक कुल 56 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 4 बार करके दिखाया है। वहीं, एक पारी में वह 3 बार 4 विकेट निकाल चुके हैं। विदेशी सरजमीं पर कुलदीप ने सिर्फ 4 टेस्ट ही खेले हैं, लेकिन उनका रिकॉर्ड धांसू रहा है। 6 पारियों में वह 18 विकेट निकाल चुके हैं और उनका औसत 19.55 का रहा है।