---विज्ञापन---

क्रिकेट

टी20 टीम से बाहर होने के बाद चमके जितेश शर्मा, 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से ठोके रन

Jitesh Sharma: टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे जितेश शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारतीय चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद अब जितेश बड़ौदा क्रिकेट टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जहां पर उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से धमाकेदार पारी खेली है.

Author Written By: Aditya Updated: Jan 8, 2026 15:17
Jitesh Sharma
Jitesh Sharma

Jitesh Sharma: विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 8 जनवरी को लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले खेले जा रहा हैं. जहां पर बड़ौदा टीम का सामना चंडीगढ़ से हुआ. इस मुकाबले में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बड़ौदा के लिए खेलते हुए नजर आए. जहां पर उन्होंने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर तूफानी पारी खेली. जिसके कारण ही अब वो चर्चा का केंद्र बन गए हैं. जितेश ने 200 से भी ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रनों की बारिश की है. 

जितेश शर्मा ने बल्ले से मचाया तहलका 

बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद सलामी बल्लेबाजों को छोड़कर टीम के अन्य सभी बल्लेबाज ने तूफानी अंदाज में रन बनाए. प्रियांशु मौलिया ने 106 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली. वहीं विष्णु सोलंकी ने भी अहम 54 रन बनाए. कप्तान क्रुणाल पांड्या ने भी 20 रन जोड़े. जिसके बाद सुपरस्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 31 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली. जिसमें 2 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के भी जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने भी 33 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली. इस पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े. इस दौरान जितेश का स्ट्राइक रेट 221.21 का रहा है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के 30 दिन पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, कितने दिनों में फिट होंगे तिलक वर्मा?

---विज्ञापन---

ईशान किशन ने जितेश को किया था रिप्लेस 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज तक जितेश टीम का हिस्सा थे. जहां पर उन्होंने छोटी-छोटी लेकिन अहम पारियां भी खेली थी. हालांकि उसके बाद जब टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम का ऐलान हुआ तो जितेश का नाम नहीं था. उनकी जगह ईशान किशन को अब टीम में मौका मिल गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ  टी20 सीरीज में भी किशन ही खेलते हुए नजर आएंगे. जितेश अब आईपीएल 2026 में भी धमाकेदार पारी खेलकर अपनी वापसी का दावा ठोकना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज को पछाड़ कर रचा इतिहास, शतक जड़कर बनाए 3 बड़े रिकॉर्ड 

First published on: Jan 08, 2026 02:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.