Jasprit Bumrah Teases Mohammed Siraj: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में हरा दिया. शुभमन गिल की ये बतौर कप्तान पहली सीरीज जीत थी और उनके लिए पल हमेशा खास रहेगा. अब इस श्रृंखला के समापन के बाद का एक वीडियो सामने आ रहा है, जहां जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज नजर आए. इसी बीच बुमराह ने मियां भाई के एक पुराने मीम का जिक्र किया और उनके मजे लिए. इसी के चलते अब वो वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
जसप्रीत बुमराह ने लिए मोहम्मद सिराज के मजे
BCCI ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और इंस्टाग्राम पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज समापन के बाद एक वीडियो डाला. इसमें टीम इंडिया के सभी बड़े खिलाड़ी नजर आए. एक मोमेंट इसमें से काफी चर्चा का विषय बन रहा है, जब मैदान पर प्रैक्टिस के दौरान सिराज और बुमराह साथ में चल रहे थे. इसी बीच जसप्रीत ने सिराज के मजे लिए और कहा, ‘मोहम्मद सिराज ऑफिशियल, बाकी सब फेक है. मैं ये यूज करूंगा.’
आप नीचे वीडियो देख सकते हैं:
View this post on Instagram---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:- PAK की जीत के बाद दिग्गज ने की घटिया हरकत, उड़ाया ‘No Handshake’ विवाद का मजाक, निशाने पर टीम इंडिया!
बुमराह और सिराज का कैसा रहा प्रदर्शन?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद और दिल्ली में टेस्ट मैच देखने को मिला. दोनों ही जगहों पर स्पिन गेंदबाजी का जादू देखने को मिला. हालांकि, बुमराह और सिराज ने दोनों मैचों में अपनी ओर से पूरा योगदान देने की कोशिश की. मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों में कुल 49 ओवर डाले और 10 विकेट अपने नाम किए. इसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल है.
जसप्रीत बुमराह की बात करें, तो उन्होंने 2 मैचों में 51.5 ओवर फेंके और 7 विकेट अपने नाम किए. दोनों तेज गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 17 विकेट झटके. हालांकि, इस सीरीज को कुलदीप यादव के लिए याद रखा जाएगा. उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए और इसी के चलते उन्होंने कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला था. बुमराह अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम करेंगे, वहीं सिराज एक्शन में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें:- बीच मैदान हुई टीम इंडिया से बड़ी चूक, ICC ने उठाया सख्त कदम, World Cup के दौरान लगा भारी जुर्माना