---विज्ञापन---

क्रिकेट

एयरपोर्ट पर क्यों चढ़ गया Jasprit Bumrah का पारा? मीडिया पर अचानक भड़क पड़े जस्सी, वीडियो वायरल

Jasprit Bumrah Angry: मुंबई एयरपोर्ट पर वो नजारा देखने को मिला, जिसकी उम्मीद इंडियन क्रिकेट फैन्स कम से कम जसप्रीत बुमराह से बेहद कम ही रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने पहुंचे बुमराह मीडिया पर भड़क पड़े. कंगारू सरजमीं पर जस्सी का रोल टीम इंडिया के लिहाज से काफी अहम रहना वाला है.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 15, 2025 23:18
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Angry: जसप्रीत बुमराह की गिनती टीम इंडिया के उन क्रिकेटर्स में की जाती है, जो काफी कूल रहते हैं. जस्सी को आपा खोते हुए बेहद कम ही देखा जाता है और हमेशा ही उनके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहती है. हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म करके लौट रहे बुमराह का मुंबई एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज मीडिया पर भड़क पड़ा. बुमराह मीडिया द्वारा लगातार ली जा रही अपनी तस्वीरों से नाखुश दिखाई दिए. जस्सी ने यहां तक कहा कि उन्होंने मीडिया वालों को नहीं बुलाया है और वह किसी और के लिए यहां पर आए हैं.

बुमराह का चढ़ गया पारा

दरअसल, जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. बुमराह मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे ही थे कि मीडिया ने उनकी तस्वीर लेना शुरू कर दिया. पत्रकारों ने जस्सी से एक मिनट रुककर पोज देने की गुजारिश की. हालांकि, बुमराह उन पर भड़क पड़े.

ये भी पढ़ें: सरफराज खान को लेकर BCCI ने किया बड़ा ब्लंडर! बदल डाला स्कोर बोर्ड पर नाम, फैन्स भी रह गए हैरान

---विज्ञापन---

उन्होंने कहा, “मैंने बुलाया ही नहीं. तुम किसी और के लिए आए हो, आ रहे होंगे वो अभी.” इसके बाद पत्रकारों ने माजाकियां अंदाज में बुमराह से कहा कि वह उन्हें दिवाली के बोनस के रूप में मिले हैं. यह कमेंट सुनकर भी जस्सी का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “अरे भाई, मेरी गाड़ी के पास जाने दो मुझे.”

औसत रहा वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रदर्शन

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन औसतन रहा. 2 मैचों की 4 पारियों में बुमराह सिर्फ 7 विकेट ही निकाल सके. पहले मैच में तो जस्सी काफी अच्छी लय में दिखाई दिए, लेकिन दिल्ली में बुमराह का जादू नहीं चला. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बुमराह को आराम दिया गया है. हालांकि, वह पांच मैचों की टी-20 सीरीज में रंग जमाते हुए दिखाई देंगे. टी-20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होना है, जिसका अंतिम मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाना है.

First published on: Oct 15, 2025 11:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.