---विज्ञापन---

क्रिकेट

43 वर्ष की उम्र में तबाही मचा रहे हैं जेम्स एंडरसन, द हंड्रेड में रच दिया इतिहास 

James Anderson: बढ़ती उम्र के साथ जेम्स एंडरसन और भी बेहतर करते हुए नजर आ रहे हैं। एंडरसन के शानदार प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने भी कमाल की बल्लेबाजी करके मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को शानदार जीत दिलाई।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Aditya Updated: Aug 28, 2025 08:13
James Anderson
James Anderson

James Anderson: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद भी छाए हुए हैं। 43 वर्ष की उम्र में एंडरसन द हंड्रेड लीग में कहर मचा रहे हैं। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ एंडरसन ने कमाल का प्रदर्शन करके इतिहास रच दिया है। बढ़ती उम्र के साथ एंडरसन और भी बेहतर करते हुए नजर आ रहे हैं। एंडरसन के शानदार प्रदर्शन के बाद जोस बटलर ने भी कमाल की बल्लेबाजी करके मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को शानदार जीत दिलाई। 

जेम्स एंडरसन ने किया कमाल 

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ एंडरसन ने डेविड मालन और डैन लॉरेंस को पवेलियन भेजा। जिसके कारण ही नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम पारी में सिर्फ 139 रन ही बना सकी। एंडरसन ने द हंड्रेड के इस सीजन में अब तक 3 मुकाबले खेले हैं। इस मैच में उन्होंने 20 गेंदों में 30 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। इसी के साथ वो हंड्रेड में विकेट लेने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं तेज गेंदबाज के रूप में वो ऐसा करने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर स्पिनर इमरान ताहिर हैं। जिन्होंने 43 साल 145 दिन की उम्र में द हंड्रेड में विकेट लिया था। एंडरसन की उम्र मौजूदा समय में 43 साल और 27 दिनों की है। 

---विज्ञापन---

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने जीता मुकाबला 

140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 70 रनों की पारी खेली। वहीं रचिन रवींद्र ने भी 23 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली। जिसके कारण ही मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम ने 7 विकेट से मुकाबला जीत लिया। जेम्स एंडरसन की बात करें तो वो इस सीजन में आगे भी खेलते हुए नजर आने वाले हैं। हाल में ही उन्होंने अपना नाम साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भी दर्ज कराया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: ‘कितना पैसा चाहिए?…’ वीरेंद्र सहवाग पर भड़के शौर्य चक्र विजेता मेजर, पाकिस्तान के साथ मैच पर किया कमेंट 

First published on: Aug 28, 2025 08:13 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.