Irfan Pathan: कोविड के दौरान इरफान पठान ने एक इंटरव्यू दिया था। अब 5 सालों के बाद वो इंटरव्यू तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में इरफान ने इशारों-इशारों में महेंद्र सिंह धोनी पर तंज कसा था। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर विवाद हो गया। इरफान भी इस दौरान फैंस के निशाने पर आ गए। विवाद बढ़ने के बाद अब इरफान पठान ने अपना पक्ष रखा है। इसके साथ ही उन्होंने अब किसी और पर आरोप लगा दिया है।
जानें क्या बोले थे इरफान पठान
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इरफान पठान ने स्पोर्ट्स तक को इंटरव्यू दिया। जहां पर 2008 की सीबी सीरीज को याद करते हुए पठान ने कहा था कि, ‘मुझे किसी के कमरे में हुक्का लगाने या इस बारे में बात करने की आदत नहीं है। सब जानते हैं। कभी-कभी अगर आप इसके बारे में बात न करें, तो बेहतर है। एक क्रिकेटर का काम मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना होता है और मैं इसी पर ध्यान केंद्रित करता था।’ कोविड के समय का ये वीडियो अब वायरल हुआ तो फैंस 2 पक्ष में बंट गए। धोनी के फैंस ने जहां इरफान पठान को ट्रोल करना शुरू कर दिया तो वहीं हेटर्स ने माही का मजाक बनाना शुरू कर दिया।
Mein or @msdhoni sath Beth kar pienge;)
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 3, 2025
Half decade old video surfacing NOW with a twisted context to the Statement. Fan war? PR lobby?
---विज्ञापन---— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 3, 2025
विवादित वीडियो पर अब बोले इरफान
सोशल मीडिया पर इस पुराने वीडियो के कारण मच रहे बवाल पर अब इरफान पठान ने कहा, ‘आधे दशक पुराना वीडियो, अब बयान के संदर्भ को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हुए सामने आ रहा है। फैन वॉर? पीआर लॉबी?’ इसके अलावा एक फैन ने जब इरफान पठान से पूछा कि ‘पठान भाई वो हुकी का क्या हुआ???” जिसके जवाब में इरफान ने कहा, ‘मैं या @msdhoni साथ बैठ कर पिएंगे;)।’ पठान और धोनी एक समय बहुत अच्छे दोस्त थे, जिसके कारण भी इरफान को बहुत ज्यादा आलोचना झेलनी पड़ी है।
ये भी पढ़ें: महेंद्र सिंह धोनी ने बॉलीवुड और क्रिकेट के दोनों के किंग को छोड़ा पीछे, पूर्व कप्तान ने रच दिया इतिहास