---विज्ञापन---

क्रिकेट

RCB के बाद बिकने की कगार पर आई राजस्थान रॉयल्स, नए खरीदार की तलाश में संजू की पुरानी IPL टीम!

Rajasthan Royals Up For Sale: हाल ही में खबर आई थी कि IPL 2025 चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बिकने वाली है. उनके मालिकों ने फैसला ले लिया है कि वो टीम को भारी कीमत पर बेचना चाहते हैं. अब खबर सामने आ रही है कि RCB एकमात्र ऐसी टीम नहीं है. उनके अलावा IPL की एक और बड़ी टीम राजस्थान रॉयल्स का नाम भी सामने आ रहा है.

Author Written By: Ujjaval Palanpure Updated: Nov 29, 2025 12:26
Rajasthan Royals Up For Sale
बिकने की कगार पर RR!

Rajasthan Royals Up For Sale: IPL 2026 ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बिकने की खबर सामने आ रही थी. अब एक और टीम का नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है. बताया जा रहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स के मालिकों ने भी अब टीम को बेचने का फैसला किया है. अगले सीजन की शुरुआत से पहले अगर ये दोनों ही टीमें भारी राशि में बिक जाती हैं, तो हैरानी नहीं होनी चाहिए.

बिकने की कगार पर राजस्थान रॉयल्स

LSG टीम में मालिक संजीव गोयनका के भाई हर्ष गोयनका ने बहुत बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि RCB की तरह ही राजस्थान रॉयल्स भी नए खरीदार की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया, ‘मुझे सुनने में आया है कि एक नहीं, बल्कि दो टीमें, RCB और RR बिकने के लिए तैयार है.’

---विज्ञापन---

हर्ष गोयनका ने आगे कहा, ‘साफ तौर पर नजर आता है कि उन लोगों को आज के समय में टीम की भारी वैल्यूएशन पर मोटी रकम चाहिए. इसी वजह से दोनों टीमें बिकने के लिए तैयार हैं और 4-5 खरीदार भी हैं. कौन इन टीमों को खरीदने में सफल होता है. क्या उनके खरीदार वो पुणे, अहमदाबाद, मुंबई, बेंगलुरु या USA से होंगे?’

ये भी पढ़ें:- जीत से 3 रन दूर, फिर भी मैच हो गया रद्द… अंपायर के विवादित फैसले से प्लेयर्स दंग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

RR फैंस के लिए दूसरा बड़ा झटका

संजू सैमसन का राजस्थान रॉयल्स से अलग ही नाता था. हालांकि, IPL 2026 ऑक्शन से पहले उन्होंने RR का साथ छोड़ दिया और CSK में ट्रेड हो गए. राजस्थान रॉयल्स को बदले में रवींद्र जडेजा और सैम करन मिले लेकिन संजू सैमसन का जाना फैंस को बेहद खराब लगा.

पिछले कुछ सालों में RR के पूर्व प्लेयर्स ने ये चीज बताई है कि मौजूदा मैनेजमेंट का व्यवहार प्लेयर्स के प्रति काफी अच्छा है. आर अश्विन ने भी इस बारे में खुलकर बात की थी और बताया कि RR सबसे अच्छी मैनेजमेंट है, जिनके साथ उन्होंने काम किया. ऐसे में अगर RR बिक जाती है, तो मैनेजमेंट बदल जाएगी. ये फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं होगा.

ये भी पढ़ें:- BCCI ने जारी किया WPL 2026 का पूरा शेड्यूल, MI-RCB के बीच पहला मैच, जानें कहां होगा फाइनल

First published on: Nov 29, 2025 12:26 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.