IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स की टीम ने ट्रेड के जरिए दिग्गज रवींद्र जडेजा को अपने साथ जोड़ लिया है. आईपीएल 2026 से पहले फ्रेंचाइजी अपने नए कप्तान का भी तलाश कर रही है. ऐसे में इसके लिए कई नाम सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर रवींद्र जडेजा को भी कप्तान बनाए जाने की चर्चा चल रही है. ऐसे में सभी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं. राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज बडाले ने अब इस अहम सवाल का जवाब दे दिया है.
क्या रवींद्र जडेजा बनेंगे राजस्थान के अगले कप्तान?
आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारी अब राजस्थान रॉयल्स की टीम ने शुरू कर दिया है. उससे पहले कप्तान को लेकर चर्चा चल रही है. जिसके बारे में ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए मालिक मनोज बडाले ने कहा, ‘6-7 खिलाड़ियों को हमने इस रोल के लिए देखा है. ऐसे में रवींद्र जडेजा पर अब तक कुछ नहीं सोचा है. अब तक बात नहीं हुई है. हमने प्लेयर लीडरशिप ग्रुप से 2 बार बात की जिसमें एक बार वो भी इसमें शामिल थे. ऐसे में हमने यही कहा कि हम कुछ महीनों के भीतर इस प्रोसेस की शुरुआत करेंगे. हमारे पास 6-7 खिलाड़ी हैं जो राजस्थान का कप्तान बन सकते हैं. हमारा फोकस ट्रेड पर ही था. हमें पता था कि ये होकर रहेगा. अब जब ट्रेड हो चुका है तो हमारा फोकस नीलामी पर है. नीलामी होने के बाद हमारा अगला फोकस कप्तान पर होगा.’
Ravindra Jadeja and Yashasvi Jaiswal are now teammates at Rajasthan Royals.🩷👀 pic.twitter.com/oAex7UlnmX
— Sachin Parihar (@cricketnewsh) November 18, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA: शुभमन गिल के बाद 3 अफ्रीकी खिलाड़ी पहुंचे अस्पताल! टेंशन में कप्तान टेम्बा बावुमा
राजस्थान में आकर खुश हैं रवींद्र जडेजा
रवींद्र जडेजा के टीम में एंट्री को लेकर मालिक मनोज बडाले ने कहा, ‘कोई भी मालिक रवींद्र जडेजा को लेकर उत्साहित हो जाएगा. उन्होंने क्रिकेट में क्या किया है ये किसी को बताने की जरूरत नहीं. उन्होंने आईपीएल में ट्रॉफी जीती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में ट्रॉफी जीती है. वो हमारे बेस्ट बैटर हैं और हमारे बेस्ट बॉलर भी. इसके अलावा फील्डिंग में उनका जवाब नहीं. उन्होंने भले ही साल 2008 सीजन में हमारे लिए खेला, लेकिन मैं उन्हें ज्यादा नहीं जानता हूं. उस दौरान वो 19 साल के थे. ऐसे में उन्हें घर आकर अच्छा लग रहा होगा. उन्होंने मुझे कॉल किया था तब चेन्नई ने उन्हें बताया कि वो उन्हें ट्रेड कर रहे हैं. वो खुश हैं राजस्थान में आकर.’
ये भी पढ़ें: IND vs SA: गुवाहाटी टेस्ट से पहले बदल गई टीम, मैच विनर खिलाड़ी की अचानक हुई टीम में एंट्री










