IPL 2026: आईपीएल में 3 बार ट्रॉफी उठा चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले कुल 9 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली केकेआर की टीम ने वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है. केकेआर के इन फैसलों ने फैंस के साथ ही साथ क्रिकेट पंडितों को भी हैरान कर दिया है. कोलकाता की टीम आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 64.3 करोड़ के पर्स के साथ उतर सकती है.
बड़ा पर्स लेकर ऑक्शन में उतरेगी केकेआर
अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 12 करोड़ वाले आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया है. इसके अलावा वेंकटेश अय्यर को भी फ्रेंचाइजी ने पिछले सीजन के मिनी ऑक्शन में 23.75 करोड़ में खरीदा था. भारी प्राइज के कारण वेंकटेश को भी शाहरुख खान की टीम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है. क्विटंन डी कॉक, मोईन अली और एनरिक एनरिक नॉर्टजे जैसे स्टार विदेशी खिलाड़ियों को भी केकेआर ने पीछे छोड़ दिया है. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी बहुत बड़े पर्स के साथ मिनी ऑक्शन में उतरेगी. जहां पर टीम का लक्ष्य होगा की वो कुछ बड़े सुपरस्टार देखकर उन्हें अपने साथ जोड़ सके. जिससे वो आईपीएल 2026 में अपनी चौथी ट्रॉफी जीतने का दावा ठोक सके.
🚨 OFFICIAL 🚨
— KKR Vibe (@KnightsVibe) November 15, 2025
KOLKATA KNIGHT RIDERS HAS THE PURSE OF 64.3 CRORES🔥🔥.
ANDRE RUSSELL RELEASED. pic.twitter.com/YLHMn0WdJi
ये भी पढ़ें: IPL 2026: मुंबई इंडियंस ने किया रिटेंशन लिस्ट का ऐलान, 9 खिलाड़ी हुए बाहर
कोलकाता नाइट राइडर्स के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
केकेआर के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट- क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रहमानुल्लाह गुरबाज, मोईन अली, स्पेंसर जॉनसन, एनरिक नॉर्टजे, चेतन साकरिया, लवनीथ सिसोदिया.
KKR के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट- रिंकू सिंह, अंग कृष रघुवंशी, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, उमरान मलिक.
मिनी ऑक्शन के लिए पर्स- 63.4 करोड़
ये भी पढ़ें: IPL 2026: रचिन-पथिराना सहित 12 खिलाड़ियों को CSK ने दिखाया बाहर का रास्ता, 43.4 करोड़ का हुआ पर्स










