IPL 2026: बीसीसीआई ने आईपीएल 2026 को लेकर अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी फ्रेंचाइजी को 15 नवंबर तक अपनी रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. जिसके बाद 13 से 15 दिसंबर के बीच किसी एक दिन मिनी ऑक्शन का आयोजन होगा. इन सबके बीच दिल्ली कैपिटल्स टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को चैंपियन फ्रेंचाइजी से बड़ा ऑफर मिला है. इस फ्रेंचाइजी का पिछले सीजन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, जिसके कारण ही राहुल को कप्तानी का ऑफर मिला है.
केएल राहुल को मिला बड़ा ऑफर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स के स्टार केएल राहुल को कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया है. बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी केकेआर की टीम ने 3 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है, लेकिन पिछले सीजन उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था. जिसके कारण ही केकेआर अजिंक्य रहाणे की जगह केएल राहुल को कप्तानी सौंपने के बारे में सोच रही है. राहुल इसके साथ ही विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज की भूमिका भी निभाते हुए नजर आ सकते हैं. केकेआर की हर बड़ी समस्या का समाधान फिलहाल राहुल ही नजर आ रहे हैं. केएल राहुल ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. इससे पहले वो लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा थे.
🚨 DC IS INTERESTED IN SAMSON 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 15, 2025
Delhi Capitals are keen on getting Sanju Samson but they aren’t sure on which player they can trade with Rajasthan Royals. [Gaurav Gupta from TOI]
KL Rahul to KKR rumours are still strong – they really see Rahul as their solution for Captain,… pic.twitter.com/ukkAvu2wD7
ये भी पढ़ें: अजीत अगरकर को ईशान किशन और गायकवाड़ ने दिया करारा जवाब! पहले दिन बल्ले से मचाया तहलका
दिल्ली कैपिटल्स टीम में भी हो सकता है बड़ा बदलाव
इसी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने संजू सैमसन को अपने साथ जुड़ने का ऑफर दिया है. सैमसन भी राजस्थान रॉयल्स की टीम का साथ छोड़ना चाहते हैं. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पिछले सीजन अक्षर पटेल की कप्तानी से बहुत ज्यादा खुश नहीं है. जिसके कारण ही वो वो एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश कर रही है, जो कप्तानी भी कर सके. जिसके कारण ही संजू सैमसन पर दिल्ली की नजर है. दिल्ली की टीम इसके अलावा टी नटराजन को भी रिलीज कर सकती है. नटराजन को पिछले सीजन खेलने का मौका नहीं मिला था.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: कप्तान छिनने के बाद पहली बार शुभमन गिल से मिले रोहित शर्मा, जानिए दोनों के बीच क्या हुई बात?










