---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 Auction से पहले स्टार खिलाड़ी ने 1 ओवर में जड़े 33 रन, CSK-KKR के बीच हो सकती है बिडिंग वॉर 

IPL 2026 Auction: बीसीसीआई फिलहाल आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारी कर रही है. जिसका आयोजन 16 दिसंबर को अबु धाबी में होने वाला है. इस ऑक्शन में कई नामों पर अब पैसे की बारिश हो सकती है. जिसमें से एक खिलाड़ी ने आईएलटी20 लीग 2025 में अबु धाबी नाइट राइडर्स के लिए 1 ओवर में ही 33 रन जड़कर ऑक्शन में अपनी प्राइज पहले से ज्यादा कर ली है. 

Author Written By: Aditya Updated: Dec 4, 2025 15:25
liam livingstone during ILT20 2025
liam livingstone during ILT20 2025

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल संन्यास ले चुके हैं. मोईन अली और ग्लेन मैक्सवेल ने अपना नाम ही ऑक्शन में नहीं दिया है. ऐसे में सभी टीमें अब ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन और इंग्लिश ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन के पीछे भाग सकती है. ऑक्शन के कुछ दिनों पहले ही लिविंगस्टोन ने  आईएलटी20 लीग 2025 में अबु धाबी नाइट राइडर्स के लिए तूफानी पारी खेलकर अपनी कीमत और बढ़ा लिया है. 

लियाम लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी 

आईएलटी20 लीग 2025 में अबु धाबी नाइट राइडर्स और शारजाह वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला गया. जहां पर नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले लियाम लिविंगस्टोन ने 38 गेंदों में 82 रनों की बेहद तूफानी पारी खेली. जिसके कारण ही उनकी टीम 4 विकेट के नुकसान पर 233 रनों तक पहुंच गई. लियाम की पारी के दम पर ही उनकी टीम ने मुकाबला 39 रनों से अपने नाम किया. लिविंगस्टोन ने आखिरी ओवर में प्रीटोरियस के खिलाफ 32 रन ठोक डाले. इस ओवर में प्रीटोरियस ने कुल 5 छक्के ठोक दिए. आईपीएल 2026 के ऑक्शन से पहले लिविंगस्टोन की पारी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Virat Kohli की RCB को खरीदने की रेस में आया नया ‘भारतीय’ नाम, पहले भी क्रिकेट लीग में लगा चुका है करोड़ों

---विज्ञापन---

CSK-KKR के बीच हो सकती है बिडिंग वॉर 

सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अपनी टीम में एक स्टार ऑलराउंडर तलाश रही हैं, लेकिन ऑक्शन सिर्फ 2 बड़े नाम ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में कैमरून ग्रीन और लियाम लिविंगस्टोन के पीछे सभी फ्रेंचाइजी भागने वाली है. सबसे ज्यादा पैसे इस मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के पास हैं. ऐसे में वो इस खिलाड़ी के पीछे भाग सकती हैं. दोनों टीमों के बीच मिनी ऑक्शन के दौरान बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है. हालांकि अगर कैमरून ग्रीन पहले आए तो लिविंगस्टोन का कुछ नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें: फिर गरजा Sarfaraz Khan का बल्ला, IPL ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश

First published on: Dec 04, 2025 03:25 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.