TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

क्रिकेट

IPL 2026 Auction: आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 5 विदेशी खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे बड़ी बोली  

IPL 2026 Auction: बीसीसीआई ने ऑक्शन की तैयारियों को तेज कर दिया है. ऑक्शन में अब सिर्फ 4 दिनों का ही समय बचा हुआ है. अबु धाबी में मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को होना है. उससे पहले सभी फैंस और दिग्गज आईपीएल ऑक्शन को लेकर जमकर चर्चा कर रहे हैं. अब आकाश चोपड़ा ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो सबसे महंगे बिक सकते हैं.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 11, 2025 17:17
ipl 2026 auction aakash chopra
ipl 2026 auction aakash chopra

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारी चल रही है. सभी फ्रेंचाइजियों ने इसको लेकर संभावित मास्टर प्लान बना लिया है. दिग्गज भी अब ऑक्शन को लेकर सलाह दे रहे हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी और मौजूदा समय में कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अब उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जिन पर मिनी ऑक्शन के दौरान सबसे बड़ी बोली लग सकती है. इन खिलाड़ियों में से कुछ का आईपीएल रिकॉर्ड अच्छा रहा है. वहीं कुछ ने इससे पहले निराश किया है. 

आकाश चोपड़ा ने बताया किस खिलाड़ी पर लगेगा सबसे बड़ा दांव

अफ्रीका के खिलाड़ी को नंबर 5 पर रखते हुए आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘साउथ अफ्रीका सीरीज चल रही है, इसलिए कुछ नयापन तो होगा ही. मैंने मथीशा पथिराना, डेविड मिलर और एनरिक नोर्त्जे को नंबर 5 पर रखा है. अगर नोर्त्जे और मिलर इंडिया के खिलाफ अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो उन्हें बहुत पैसे मिलेंगे. माइकल ब्रेसवेल में बहुत दिलचस्पी होनी चाहिए, लेकिन बदकिस्मती से ऐसा नहीं है. CSK को एक ऑफ स्पिनर की जरूरत है, वो भी अच्छी बैटिंग करता है. इसलिए CSK को उनके बारे में सोचना चाहिए. रिकी पोंटिंग के पास अब एक विदेशी स्लॉट खाली है, इसलिए कोनोली वहां एक ऑप्शन हैं.’  

---विज्ञापन---

लियाम लिविंगस्टोन को लेकर बोलते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘लिविंगस्टोन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, चाहे पंजाब हो या RCB, उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. लेकिन, अब सब कुछ सप्लाई और डिमांड पर निर्भर है, कोई विस्फोटक मिडिल-ऑर्डर खिलाड़ी नहीं है, यहां तक ​​कि मैक्सी (मैक्सवेल) भी अब नहीं है. इसलिए, मुझे लगता है कि लिविंगस्टोन इस बार भी पैसा कमाएंगे.’  

ये भी पढ़ें: ‘रोहित-कोहली को कोच नहीं दे रहे क्रेडिट’, गंभीर की नीयत पर उनके इस पुराने साथी ने ही उठा दिया सवाल

इस खिलाड़ी को पहले नंबर पर दी जगह 

अपने वीडियो में आकाश चोपड़ा ने जॉनी बेयरस्टो को नंबर 2 पर रखा है. जबकि नंबर 1 पर कैमरून ग्रीन का नाम उन्होंने लिया है. ग्रीन को लेकर आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘कैमरून ग्रीन नंबर 1 पर होंगे, कोई भी उनके आस-पास भी नहीं है. फाइनल प्राइस चाहे कितना भी हो, उन्हें ज्यादा से ज्यादा INR 18 करोड़ ही मिलेंगे, लेकिन बोली और एक सही बोली की लड़ाई हो सकती है. KKR वो दूसरी टीम होगी जो CSK से पहले आ जाएगी, असल में उनके लिए 25 से 28 करोड़ की बोली हो सकती है.

ये भी पढ़ें: ओपनिंग में हिट संजू सैमसन की जगह फ्लॉप शुभमन गिल को क्यों मिलता है मौका? आंकड़ें देकर हो जाएंगे हैरान!

First published on: Dec 11, 2025 05:17 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.