IPL 2026: आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने आईपीएल 2026 की तैयारी शुरू कर दी है. 15 नवंबर तक सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. जिससे दिसंबर में होने वाली मिनी ऑक्शन की तैयारी हो सके. आईपीएल 2025 में फेल हुए कुछ कप्तानों से अब फ्रेंचाइजी अपना पीछा छुड़ा सकती हैं. इनमें से 3 फ्रेंचाइजी का नाम आगे नजर आ रहे हैं. इनमें से 1 फ्रेंचाइजी तो ट्रेड का भी रास्ता अपना रही है, जिससे वो बड़ा बदलाव कर सके.
1.संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल 2025 में बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया था. उसके बाद से ही संजू सैमसन का इस फ्रेंचाइजी को छोड़ने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स के अनुसार संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड कर रही है. बदले में फ्रेंचाइजी को रवींद्र जडेजा और सैम करन मिल सकते हैं. सैमसन ने इस फ्रेंचाइजी को बतौर कप्तान साल 2022 में फाइनल तक भी पहुंचाया था. सैमसन पिछले सीजन 18 करोड़ में रिटेन हुए थे.
2. ऋषभ पंत
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये खर्च करके ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ा था. फ्रेंचाइजी को पंत से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन उन्होंने बहुत ज्यादा निराश किया. पंत कप्तानी के साथ ही साथ बल्लेबाजी में भी बुरी तरह से फेल हो गए. जिसके कारण ही फ्रेंचाइजी प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही. ऐसे में फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत को रिलीज करके उन्हें सस्ते दाम में दोबारा खरीदने का प्रयास कर सकती है. 27 करोड़ से कम में फ्रेंचाइजी पंत को स्क्वाड में चाहेगी.
Rishabh Pant. Captain, Lucknow Super Giants. 💙 pic.twitter.com/fzVZKPBzar
---विज्ञापन---— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 20, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs SA: यशस्वी जायसवाल तोड़ देंगे रोहित शर्मा का बड़ा रिकॉर्ड! कोलकाता टेस्ट की पहली पारी में करना होगा ये काम
3. अजिंक्य रहाणे
3 बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में अजिंक्य रहाणे को सिर्फ 1.5 करोड़ में ही खरीदा था. रहाणे का टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रदर्शन भी अच्छा था, लेकिन उसके बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली. फ्रेंचाइजी को भी इसका बहुत ज्यादा नुकसान हुआ. जिसके कारण ही केकेआर की टीम प्लेऑफ तक नहीं पहुंच सकी. ऐसे में फ्रेंचाइजी भविष्य को देखते हुए अजिंक्य रहाणे को रिलीज करके युवा खिलाड़ी को कप्तानी सौंप सकती है. इस रेस में रिंकू सिंह का नाम सबसे आगे है.
ये भी पढ़ें: IND vs SA: कोलकाता टेस्ट से बाहर हुआ Team India का स्टार खिलाड़ी, 2 टीमों के स्क्वाड में हो गया बड़ा बदलाव










