Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2023: ‘वो अहंकारी और घमंडी’ विराट कोहली को लेकर AB de Villiers ने किया ये बड़ा खुलासा

IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है। इससे पहले पहले आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलाया किया है। उन्होंने जो बयान दिया है, उसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअस, एबी ने विराट को घमंडी और अहंकारी बताया है। उन्होंने साल 2011 […]

IPL 2023 AB de villiers told virat kohli was arrogant and cocky

IPL 2023: 31 मार्च से आईपीएल 2023 का आगाज हो रहा है। इससे पहले पहले आरसीबी के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को लेकर बड़ा खुलाया किया है। उन्होंने जो बयान दिया है, उसे जानकर हर कोई हैरान है। दरअस, एबी ने विराट को घमंडी और अहंकारी बताया है। उन्होंने साल 2011 में हुई पहली मुलाकात का जिक्र किया और ये बयान दिया।

विराट कोहली पहले मुझे घमंडी लगे थे – डीविलियर्स

एबी डिविलियर्स ने खुलासा किया है कि ‘जब मैं विराट कोहली से पहली बार मिला था तब वो थोड़े अहंकारी और घमंडी थे। हालांकि जब मैंने उनको थोड़ा और बेहतर तरीके से जाना और खेलते हुए देखा तो फिर उनके लिए मेरे मन में इज्जत बढ़ गई।’

---विज्ञापन---

उन्हें थोड़ा जमीन पर रहना चाहिए- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने आगे ये भी कह कि ‘मेरे हिसाब से जब मैं पहली बार उनसे (विराट) मिला था तो वो एक तरह के बैरियर में बंधे हुए थे, लेकिन जब वो बैरियर टूटा तो मुझे एक इंसान के तौर पर उन्हें अच्छी तरह से जानने का मौका मिला। मेरा पहला इंप्रेशन ये था कि उन्हें थोड़ा जमीन पर रहना चाहिए।’

---विज्ञापन---

आरसीबी ने किया गेल-डिविलियर्स का सम्मान

दरअसल, आईपीएल 2023 के आगाज से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने क्रिस गेल और एबी डीविलियर्स को सम्मानित करने के लिए ‘RCB Unbox’ नाम से एक इवेंट किया था। जिसका आयोजन बैंगलोर के घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक पहुंचे। इस दौरान एबी और गेल को हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया, जबकि उनकी जर्सी नंबर को भी रिटायर किया गया।

कई सालों तक आरसीबी के लिए खेले हैं विराट-एबी

आईपीएल में आरसीबी के लिए विराट कोहली और एबी डीविलियर्स कई सालों तक एक साथ खेले हैं। इन दोनों प्लेयर्स के बीच अलग तरह का बॉन्ड है। दोनों की दोस्ती भी जगजाहिर है। जब ये खिलाड़ी मैदान पर होते थे गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा देते थे। हालांकि इस बार डिविलियर्स खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

(https://www.leankitchenco.com/)


Topics:

---विज्ञापन---