IND-W vs AUS-W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को वनडे में सबसे बड़ी हार थमाई है. मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 102 रनों के बड़े अंतर से जीत का स्वाद चखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोर बोर्ड पर 292 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम सिर्फ 190 रन बनाकर ढेर हो गई.
यह रनों के लिहाज से कंगारू टीम की वनडे की सबसे बड़ी हार है. बल्लेबाजी में स्मति मंधाना ने शानदार शतकीय पारी खेली, तो बॉलिंग में क्रांति गौड़ ने कहर बरपाते हुए 3 विकेट चटकाए. पिछले चार साल में भारतीय टीम की एकदिवसीय क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली जीत है.
🚨 HISTORY BY INDIA IN ODIs 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 17, 2025
– Biggest win against Australia in ODI History, 102 runs by India in the Second ODI. 🤯🔥 pic.twitter.com/vTCPDVb56X
टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत
भारतीय टीम से मिले 293 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही. जॉर्जिया वोल बिना खाता खोले पवेलियन लौटीं. एलिसा हीली भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और वह सिर्फ 9 रन बनाकर चलती बनीं. इसके बाद तीसरे विकेट के लिए बेथ मूनी और एलिसा पैरी ने मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी जमाई और टीम की पारी को संभालने का प्रयास किया.
ये भी पढ़ें: जो कोई नहीं कर पाया, वो स्मृति मंधाना ने कर दिखाया, World Cup से पहले ताबड़तोड़ शतक जड़कर रचा इतिहास
हालांकि, मूनी 18 रन बनाने के बाद स्नेह राणा के स्पिन जाल में फंसकर रह गईं. पैरी 61 गेंदों में 44 रन बनाने के बाद राधा यादव का शिकार बनीं. इसका बाद तो कंगारू बैटर्स में मानो पवेलियन लौटने की होड़ से मच गई और पूरी टीम 40.5 ओवर में 190 रन बनाकर ढेर हो गई. गेंदबाजी में भारतीय टीम की ओर से क्रांति गौड़ ने 9.5 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट अपनी झोली में डाले. वहीं, दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट चटकाए.
स्मति मंधाना ने खेली धांसू पारी
टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कमाल की रही. प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े. प्रतिका 25 रन बनाकर आउट हुईं. नंबर तीन पर उतरीं हरलीन देओल बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 10 रन बनाकर चलती बनीं.
कप्तान हरमनप्रीत कौर 17 रन बनाने के बाद गार्डनर का शिकार बनीं. हालांकि, स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा और लगातार दमदार शॉट्स लगाए. मंधाना ने 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 91 गेंदों में 117 रनों की लाजवाब पारी खेली. वहीं, दीप्ति शर्मा ने भी 40 रनों का योगदान दिया, जबकि अंतिम ओवरों में स्नेह राणा ने बेशकीमती 24 रन बनाए.