साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका की ओर से एडेन मार्करम ने शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने भी अर्धशतक जमाया. 3 मैचों की खेली जा रही वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला गया. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की. विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतक ठोका. इसी के दम पर टीम इंडिया ने 358 रन बनाए. हालांकि साउथ अफ्रीका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया.
साउथ अफ्रीका की शानदार बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार खेल दिखाया. सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम ने 98 गेंदों में 110 रनों की शतकीय पारी खेली. उनके अलावा कप्तान टेम्बा बावुमा के बल्ले से 48 गेंदों में 46 रन निकले. इसके अलावा मैथ्यू ब्रीटजके ने 64 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 34 गेंदों में 54 रनों का योगदान दिया और मुकाबला जीत लिया.
ये भी पढ़ें:- IND vs SA: विराट-गंभीर के बीच बढ़ी टेंशन! रायपुर वनडे से पहले ‘किंग’ ने किया हेड कोच को इग्नोर?
IND vs SA 2nd ODI: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत: यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
नीचे पढ़ें मैच से जुड़ी पल-पल की अपडेट…
साउथ अफ्रीका ने 350 कां आंकड़ा पार कर लिया है. टीम जीत की दलहीज पर खड़ी है. अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 12 गेंदों में 8 रन चाहिए. महाराज 7 और कॉर्बिन बॉश 10 गेंदों में 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
चोट की वजह से टोनी डी जोर्जी रिटायर्ट हर्ट हो गए हैं. वह 11 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे. इंजरी की वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. 45.1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 332/6 है.
45 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 328/6 है. मार्को यानसेन 2 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत ने वापसी कर ली है.
साउथ अफ्रीका को 43.5 ओवर में मैथ्यू ब्रिटजके के रूप में पांचवां झटका लगा है. उन्होंने 64 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली.
अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर डेवाल्ड ब्रेविस को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेज दिया. 54 रन बनाकर ब्रेविस आउट हुए. यशस्वी जायसवाल ने एक शानदार कैच पकड़ा.
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 33 गेंदों में अर्धशतक जड़ दिया. जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं.
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने 11 मैचों में सातवीं बार 50 रनों का आंकड़ा पार किया है. इस मुकाबले में वो 49 गेंदों में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. जिसके कारण ही टीम फिलहाल मजबूत स्थिति में है.
दक्षिण अफ्रीका की टीम लगातार जीत की ओर बढ़ रही है. उन्होंने 37वें ओवर में ही 250 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं उनके सिर्फ 3 विकेट ही गिरे हैं. ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई है. अफ्रीका ने 37 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 253 रन बना लिए हैं.
साउथ अफ्रीका ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है. 33 ओवर में टीम का स्कोर 211/3 है. डेवाल्ड ब्रेविस 10 गेंदों में 11 और और मैथ्यू ब्रीट्जेक 31 गेंदों में 26 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
एडेन मार्करम आउट हो गए हैं. हर्षित राणा ने उन्हें चलता किया. मार्करम ने 98 गेंदों में 110 रनों की पारी खेली. 30 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 197/3 है.
मार्करम 97 गेंदों में 110 रन बनाकर खेल रहे हैं. मार्करम ने 10 चौके के अलावा 4 छक्के अपने नाम भी कर लिए हैं.
साउथ अफ्रीका ने 150 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. 26 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 164/2 है. मार्करम 88 और मैथ्यू ब्रीटज्के 14 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका टेम्बा बावुमा के रूप में लगा है. 20.5 ओवर के बाद स्कोर 127/2 है. बावुमा 48 गेंदों में 36 रन बनाकर चलते बने. वहीं मार्करम 66 गेंदों में 67 रन बनाकर नाबाद हैं.
साउथ अफ्रीका ने 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. यशस्वी जायसवाल ने बाउंड्री लाइन पर कैच छोड़ दिया और साउथ अफ्रीका ने इस तरह 18 ओवर में 107/1 रन बना लिए हैं. मार्करम 61 और डीकॉक 8 रन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
एडेन मार्करम ने 53 गेंदों में 51 रन बना दिए हैं. वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उनका साथ टेम्बा बावुमा दे रहे हैं.
9.4 ओवर में साउथ अफ्रीका का स्कोर 50/1 रन हो गया है. एडेन मार्करम 33 गेंदों पर 31 और टेम्बा बावुमा 16 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.
क्विंटन डी कॉक आउट हो गए हैं. उन्होंने 11 गेंदों में 8 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका का स्कोर 6.3 ओवर के बाद 33/1है.
2026 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे की इनिंग ब्रेक के बीच टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जर्सी सामने आ गई है.
साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत हो गई है और अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका पर शिकंजा कस लिया है.
साउथ अफ्रीका के सामने 359 रनों का बड़ा लक्ष्य है. टीम इंडिया के गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं और अफ्रीकी टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा.
टीम इंडिया की पारी का अंत हो गया है और उन्होंने 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए. केएल राहुल ने नाबाद 66 और रवींद्र जडेजा ने 24 रन बनाए.
टीम इंडिया का स्कोर: 358/5 (50 ओवर)
केएल राहुल ने 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. रांची के बाद रायपुर में भी उन्होंने 50 का आंकड़ा पारी किया.
टीम इंडिया का स्कोर: 332/5 (47.2 ओवर)
भारतीय टीम ने 300 रन का आंकड़ा पार कर लिया है. केएल राहुल और रवींद्र जडेजा इस समय पिच पर टिके हुए हैं.
टीम इंडिया का स्कोर: 305/5 (43.5 ओवर)
41वें ओवर की आखिरी गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने शॉट लगाकर रन दौड़ने की कोशिश की लेकिन वो अपना विकेट गंवा बैठे. कॉर्बिन बॉश ने उन्हें रनआउट कर दिया.
टीम इंडिया का स्कोर: 289/5 (41 ओवर)
विराट कोहली की शतकीय पारी का अंत हो गया है. उन्होंने 93 गेंदों में 102 रन बनाए थे. लुंगी एनगिडी की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में वो पवेलियन लौट गए.
टीम इंडिया का स्कोर: 284/4 (39.1 ओवर)
रांची के बाद रायपुर में भी विराट कोहली ने जोरदार शतक जड़ा. ये उनके वनडे करियर का 53वां शतक है. उन्होंने 90 गेंदों में 100 का आंकड़ा पार किया.
टीम इंडिया का स्कोर: 275/3 (38 ओवर)
ऋतुराज गायकवाड़ की 105 रन की कमाल की पारी का अंत हो गया है. वो मार्को यानसेन की गेंद पर शॉट लगाने गए लेकिन बाउंड्री के करीब उनका कैच पकड़ लिया गया.
टीम इंडिया का स्कोर: 257/3 (35.4 ओवर)
77 गेंदों में ऋतुराज गायकवाड़ ने अपना शतक पूरा किया. उन्होंने कॉर्बिन बॉश की गेंद पर चौका जड़ते हुए वनडे करियर का पहला शतक लगा दिया.
टीम इंडिया का स्कोर: 249/2
ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली अब अपने शतक के करीब हैं. कोहली 86 और गायकवाड़ 92 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
टीम इंडिया का स्कोर: 234/2
ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के बीच शानदार साझेदारी देखने को मिल रही है. उनकी पार्टनरशिप के दम पर टीम इंडिया ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है.
ऋतुराज गायकवाड़ के बाद विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने गेंदों में ये आंकड़ा पूरा किया.
टीम इंडिया का स्कोर: 156-2 (24.3 ओवर)
ऋतुराज गायकवाड़ के लिए पहला वनडे खास नहीं रहा लेकिन दूसरे मुकाबले में उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की है. 52 गेंदों में ऋतुराज ने अर्धशतक पूरा कर लिया.
टीम इंडिया का स्कोर: 154-2 (24 ओवर)
ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली ने मिलकर टीम इंडिया की पारी को संभाला है. दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर सेट नजर आ रहे हैं. गायकवाड़ जहां 38 रन तो वहीं विराट कोहली 34 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने दोनों सलामी बल्लेबाजों का सस्ते में गंवाने के बाद भी 16वें ओवर में 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ बहुत ही समझदारी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं.
यशस्वी जायसवाल काफी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे थे. 22 रन पर खेल रहे जायसवाल, मार्को यानसेन की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में आउट हो गए.
टीम इंडिया का स्कोर: 62-2 (9.4 ओवर)
पांचवें ओवर में नांद्रे बर्गर की गेंद पर रोहित शर्मा के बल्ले का ऐज लगा और गेंद विकेटकीपर के हाथ में गई. रोहित की 14 रन की पारी का अंत हो गया.
टीम इंडिया का स्कोर: 40-1 (4.5 ओवर)
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की शुरुआत अच्छी रही है. साउथ अफ्रीका ने काफी एक्स्ट्रा रन दिए और इसी कारण 2 ओवरों में टीम इंडिया का स्कोर 22 रन हो गया.
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने उतर चुके हैं. साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर पहला ओवर डाल रहे हैं.
क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्ज़के, टोनी डी जॉर्जी, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को यानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी.
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, वॉशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.
साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया एक बार फिर टॉस हार गई.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव आएगा. मैच दोपहर 1:30 बजे से रायपुर से प्रसारित होगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs SA 2nd ODI Live Streaming: फ्री में कब, कहां और कैसे देखें दूसरा वनडे मैच? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी डिटेल्स
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में मौसम एकदम साफ है. बारिश की संभावना नहीं है और फैंस पूरे 50-50 ओवर का मैच देखने की उम्मीद लगा सकते हैं.
टीम इंडिया पिछला मैच जीतकर आ रही है और ऐसे में प्लेइंग 11 में बदलाव करना सही नहीं होगा. साउथ अफ्रीका की टीम में चेंज हो सकता है और कप्तान टेम्बा बावुमा की वापसी हो सकती है.
रोहित शर्मा और विराट कोहली पर सभी की नजर रहने वाली हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो वनडे मैचों में उन्होंने कमाल किया है. रायपुर के फैंस भी दोनों से बड़े स्कोर की उम्मीद करेंगे.










