India vs Pakistan Live Score Updates in Hindi: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान के साथ होना है। टूर्नामेंट में हुई पहली भिड़ंत में सूर्या की सेना पड़ोसी मुल्क पर भारी पड़ी थी और भारतीय टीम ने 7 विकेट से मैदान मारा था। टीम इंडिया लगातार तीन मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है। वहीं, सलमान आगा की कप्तानी में खेल रही पाकिस्तान टीम यूएई को हराकर सुपर 4 में पहुंची है।
प्लेइंग 11 में होंगे बदलाव
बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा कमाल की फॉर्म में दिखाई दिए हैं। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार के भी बल्ले से रन निकले हैं। संजू सैमसन ने ओमान के खिलाफ आखिरी मैच में जोरदार अर्धशतक जमाया था। हालांकि, शुभमन गिल अब तक बल्ले से छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में लौटेंगे ये दो धुरंधर! अक्षर की जगह कौन?
गेंदबाजी में कुलदीप यादव का जादू सिर चढ़कर बोला है, तो वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने उनका बखूबी साथ निभाया है। पिछले मैच में वरुण को आराम दिया गया था, लेकिन इस मुकाबले में उनकी प्लेइंग 11 में वापसी तय मानी जा रही है। वरुण के आने पर हर्षित राणा को बाहर बैठना होगा। वहीं, अर्शदीप की जगह जसप्रीत बुमराह का कमबैक हो सकता है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: सोनी लिव को भूल जाइए! फ्री में ऐसे देख सकेंगे IND vs PAK मैच की LIVE स्ट्रीमिंग, जानें डिटेल्स
रनों के लिए तरस रहे पाकिस्तानी बल्लेबाज
पाकिस्तान के लिए अच्छी बात यह है कि फखर जमां अच्छी लय में दिखाई दिए हैं। हालांकि, टीम को सैम अयूब से इस मुकाबले में बड़ी पारी की आस जरूर होगी। सलमान आगा का भी बल्ला इस टूर्नामेंट में अभी तक खामोश ही नजर आया है। शाहीन शाह अफरीदी ने बल्ले और गेंद दोनों से पिछले मैच में दमदार प्रदर्शन करके दिखाया था।