टीम इंडिया ने एक बार फिर पाकिस्तान को धूल चटा दी है। तिलक वर्मा के बल्ले से निकले चौके के साथ ही भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने यह पाकिस्तान को दूसरी बार चारों खाने चित किया है।
India vs Pakistan Highlights in Hindi: एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से धूल चटाई। पाकिस्तान से मिले 172 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने हंसते-खेलते हुए 18.5 ओवर में चेज कर डाला टीम की ओर से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 39 गेंदों में 74 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 47 रन जड़े।
इससे पहले पाकिस्तान टीम ने फरहान द्वारा खेली गई 58 रनों की पारी के बूते 20 ओवर में 5 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 171 रन लगाए। फरहान के अलावा सैम अयूब ने 21 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में भारत की ओर से शिवम दुबे ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को लगातार दूसरी बार चारों खाने चित किया है।
अगले दो ओवरों में जीत के लिए अब टीम इंडिया को सिर्फ 9 रनों की दरकार है। मैच पूरी तरह से मुट्ठी में है। पाकिस्तान की एक और हार तय है।
संजू सैमसन 17 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने हैं। संजू आज लय में दिखाई नहीं दे रहे थे। संजू को हैरिस रऊफ ने क्लीन बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखा दी है।
15 ओवर का खेल हो चुका है और टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 3 विकेट खोकर 140 रन लग चुके हैं। तिलक 8 और संजू सैमसन 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। अब जीत के लिए सिर्फ 32 रन 5 ओवरों में चाहिए।
अभिषेक शर्मा की 39 गेंदों में खेली गई 74 रनों की पारी का अंत हो गया है। टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। हालांकि, भारतीय टीम मजबूत स्थिति में दिख रही है।
12 ओवर के बाद टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 117 रन लग चुके हैं। अभिषेक शर्मा 37 गेंदों पर 68 रन बना चुके हैं। वहीं, तिलक एक रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं हैरिस रऊफ की गेंद पर सूर्या शॉट कहीं मारना चाहते थे, लेकिन गेंद गई कहीं और अबरार अहमद ने आसान सा कैच पकड़ लिया।
शुभमन गिल की 47 रनों की पारी का अंत हो गया है। 28 गेंदों की अपनी इस पारी में गिल ने जमकर धमाल मचाया। ब्रेक से आने के साथ ही पाकिस्तान की झोली में पहला विकेट आ गया है। फहीम अशरफ ने दिलाई है पहली सफलता।
100 रन स्कोर बोर्ड पर लग चुके हैं। अभिषेक 56 और गिल 44 रन बनाकर खेल रहे हैं। 9 ओवर के बाद स्कोर बोर्ड पर 101 रन लग चुके हैं। पाकिस्तान के गेंदबाजों ने पूरी तरह से सरेंडर कर दिया है।
अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 24 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दुबई में रन बन नहीं रहे, लेकिन यहां चौके-छक्कों की बारिश हो रही है।
पावरप्ले में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक से खिलवाड़ किया है। 6 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 69 रन लग चुके हैं। अभिषेक 33 और गिल 35 रन बना चुके हैं।
गिल और अभिषेक शर्मा दुबई में रोके नहीं रुक रहे हैं। चौके-छक्कों की बरसात हो रही है। पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से बेअसर दिखाई दे रहे हैं।
शुभमन गिल रंग में लौट आए हैं और शाहीन अफरीदी के ओवर में दो चौके जमाते हुए 12 रन बटोर लिए हैं। टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 31 रन लग चुके हैं। गिल 11 गेंदों में 21 रन ठोक चुके हैं।
2 ओवर में ही टीम इंडिया के स्कोर बोर्ड पर 19 रन लग चुके हैं। अभिषेक शर्मा 9 और शुभमन गिल 10 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पहली ही गेंद पर अभिषेक शर्मा ने सिक्स के साथ शुरुआत की है। शाहीन अफरीदी पर दबाव बना दिया गया है।
फहीम अशरफ ने आखिरी गेंद पर सिक्स लगाते हुए पाकिस्तान के स्कोर को 20 ओवर के बाद 171 रनों पर पहुंच दिया है। यानी टीम को जीत के लिए 172 रन बनाने होंगे। अब यहां से कांटे की टक्कर होने वाली है। टीम इंडिया के गेंदबाज आज इस टूर्नामेंट में पहली बार लय में दिखाई नहीं दिए।
पाकिस्तान की आधी टीम अब पवेलियन लौट चुकी है। नवाज को अपनी लापरवाही के चलते रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा है। नवाज 21 रन बनाकर चलते बने हैं।
क्यों पक्की हो गई है टीम इंडिया की जीत। पढ़िए।
IND vs PAK: टॉस जीतने के साथ ही तय हुई टीम इंडिया की जीत! फिर हाथ मलता रह जाएगा पाकिस्तान, खुद देख लीजिए आंकड़ेशिवम दुबे से पारी का 18वां ओवर करवाने का फैसला टीम इंडिया को भारी पड़ा है। इस ओवर में कुल 17 रन आए हैं और फिर से मोंमटम पाकिस्तान की तरफ शिफ्ट हो गया है। स्कोर बोर्ड पर अब 146 रन लग गए हैं।
एक और कमाल का ओवर कुलदीप यादव द्वारा। 17 ओवर के बाद अब पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 129 रन लग गए हैं। कप्तान सलमान 11 और नवाज 9 रन बनाकर खेल रहे हैं।
16 ओवर का खेल हो चुका है। पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 121 रन लग गए हैं। वरुण चक्रवर्ती ने इस ओवर में सिर्फ 2 रन खर्च किए हैं। कप्तान सलमान आगा 3 और नवाज 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पिछली 31 गेंदों से पाकिस्तान के बल्लेबाज एक भी बाउंड्री नहीं लगा सके हैं। कमाल की वापसी टीम इंडिया के गेंदबाजों द्वारा। शिवम दुबे बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।
साहिबजादा फरहान की अर्धशतकीय पारी का अंत हो गया है. उन्होंने 45 गेंदों में 58 रनों की पारी खेली. शिवम दुबे ने उन्हें चलता किया. पाकिस्तान का स्कोर 14.1 ओवर के बाद 115/1 है.
कुलदीप ने हुैसन तलत को आउट कर दिया है, वह 11 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने.
13 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 110 रन है. फरहान 58 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. जबकि हुसैन तलत 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.
पाकिस्तान ने 12 ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा फरहान साबित हो सकते हैं, जो क्रीज पर पूरी तरह से सेट हैं। 2 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 103 रन लग चुके हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव द्वारा किया गया बॉलिंग चेंज भारतीय टीम के काम कर गया है। सैम अयूब 21 रन बनाकर पवेलियन की ओर चल पड़े हैं।
फरहान ने सिर्फ 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। भारतीय टीम पूरी तरह से बैकफुट पर दिखाई दे रही है। पाकिस्तान ने 91 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए हैं और अभी 10 ओवर ही हुए हैं।
8 ओवर के बाद पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 70 रन लग चुके हैं। बाउंड्री लाइन पर एक और कैच अभिषेक शर्मा ने छोड़ दिया। किस्मत आज पाकिस्तान के बल्लेबाजों के साथ नजर आ रही है। फरहान 39 पर पहुंच गए हैं, जबकि सैम अयूब 13 रन बनाकर खेल रहे हैं।
6 ओवर के पावरप्ले में पाकिस्तान ने स्कोर बोर्ड पर एक विकेट खोकर 55 रन लगा दिए हैं। फरहान 29 पर पहुंच गए हैं। बुमराह तीन ओवर में ही 34 रन लुटा बैठे हैं।
कुलदीप यादव ने सैम अयूब का आसान सा कैच टपका दिया है। 6 ओवर के अंदर यह दूसरा कैच भारतीय प्लेयर्स द्वारा छोड़ा गया है। 5 ओवर में पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 42 रन लग चुके हैं।
4 ओवर का खेल हो चुका है और पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 36 रन लग चुके हैं। फरहान 15 और सैम अयूब 4 रन बनाकर खेल रहे हैं। बुमराह को पाकिस्तानी बल्लेबाज आज टारगेट कर रहे हैं और वह 2 ओवर में 21 रन लुटा चुके हैं।
3 ओवर के बाद पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 26 रन लग चुके हैं। फरहान 6 और सैम अयूब 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
फखर जमां 8 गेंदों में 15 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। हार्दिक पांड्या ने दिलाई है टीम इंडिया को पहली सफलता। छा गए हार्दिक।
फखर जमां और फरहान की जोड़ी जसप्रीत बुमराह पर अटैक कर रही है। दो दनदनाते हुए चौके लगा दिए हैं। 2 ओवर के बाद पाकिस्तान के स्कोर बोर्ड पर 17 रन लगा दिए हैं। फखर 11 पर पहुंच गए हैं।
अभिषेक शर्मा ने फरहान का कैच ड्रॉप कर दिया है। बाउंड्री लाइन पर कैच छोड़ा मुश्किल जरूर था, लेकिन यह कैच पकड़ा जाना चाहिए था।
फखर जमां आज पाकिस्तान की ओर से पारी का आगाज करने मैदान पर उतरे हैं। उनका साथ फरहान देंगे। रोमांचक भिड़ंत अब शुरू हो गई है। पहला ओवर भारत की ओर से हार्दिक पांड्या डाल रहे हैं।
फिर नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान के कप्तानों के बीच हैंडशेक। पढ़िए।
IND vs PAK: फिर नहीं हुआ भारत-पाकिस्तान के बीच हैंडशेक, सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान को किया इग्नोर
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, सलमान आगा, हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, हैरिस रऊफ, अबरार अहमद।
पाकिस्तान ने भी अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। हसन नवाज और खुशदिल शाह को अंतिम ग्यारह से बाहर कर दिया गया है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
भारतीय टीम ने अपने प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया है। वहीं, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह टीम में लौट आए हैं।
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यानी पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करेगा।
पाकिस्तानी खिलाड़ी की एक और गिरी हुई हरकत। पढ़िए अब और कितना गिर गया है पड़ोसी मुल्क।
IND vs PAK: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की एक और गिरी हरकत, प्रैक्टिस के दौरान सभी हदें की पार!
हार्दिक पांड्या महामुकाबले में बड़ी उपलब्धि हासिल करने के करीब हैं। पढ़िए।
IND vs PAK: इतिहास रचने की दहलीज पर हार्दिक पांड्या, मुंह ताकते रह जाएंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी!
आज के मैच में ओस बड़ा रोल अदा कर सकती है। दुबई में आज काफी गर्मी थी, लेकिन अब शाम होते-होते मौसम ठंडा होने लगा है।
पाकिस्तान टीम इस बार 14 सितंबर को की गई गलती को दोहराने से बचना चाहेगी। सलमान आगा ने उस दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो टीम को खासा भारी पड़ा था।
14 सितंबर के मुकाबले दुबई के मैदान पर आज ज्यादा फैन्स भारत बनाम पाकिस्तान मैच का मजा उठाने पहुंचे हैं।
भारतीय टीम ने मैच से पहले अपना वॉर्मअप शुरू कर दिया है। बस थोड़ी देर का इंतजार और कीजिए फिर उछलेगा महामुकाबले के टॉस का सिक्का।
अब अगर आपके पास सोनी स्पोर्ट्स का चैनल नहीं है और ना ही सोनी लिव ऐप का सब्सक्रिप्शन है, तो भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी इस मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।