सुपर 4 के अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने आसानी के साथ 41 रनों से जीत दर्ज कर लिया है. बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 69 रनों की पारी खेली, लेकिन उनको छोड़कर अन्य सभी बल्लेबाज बुरी तरह से फेल हो गए. जिसके कारण ही बांग्लादेश की टीम 127 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किया.
India vs Bangladesh, Asia Cup 2025 Super 4 Highlights: एसीसी एशिया कप 2025 के सुपर 4 में टीम इंडिया और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं. जहां पर बांग्लादेश के कप्तान जैकर अली ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. जिसका फायदा उठाकर भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 127 रनों पर ही ऑल आउट हो गई और 41 रनों से मुकाबला हार गई. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं बांग्लादेश के लिए राह अब मुश्किल हो गई है.
भारतीय टीम ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में 75 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें 5 गगनचुंबी छक्के भी शामिल थे. अभिषेक के अलावा शुभमन गिल ने 29 रन तो वहीं हार्दिक पांड्या ने नाबाद 38 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही टीम इंडिया 20 ओवरों 168 रन बना सकी. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें: IND vs BAN, Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, ये मैच विनर हो सकता है बाहर
बांग्लादेश की राह हुई मुश्किल
जैकर अली की टीम जब 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें अच्छी शुरुआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज सैफ हसन ने एक छोर पर खड़े होकर 69 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला. जिसके कारण ही टीम 41 रनों से हार गई. भारतीय टीम के लिए कुलदीप यादव ने 3 तो वहीं जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में हार के बाद अब बांग्लादेश का पाकिस्तान के खिलाफ मैच करो या मरो का मुकाबला बन गया है.
ये भी पढ़ें: सोनी लिव का सबस्क्रिप्शन खत्म फिर भी कोई दिक्कत नहीं! ऐसे फ्री में देख पाएंगे IND vs BAN मैच की LIVE स्ट्रीमिंग
बांग्लादेश की टीम ने 116 रनों के स्कोर पर अपना 9वां विकेट गंवा दिया है. इसी के साथ भारतीय टीम अब फाइनल में एंट्री से सिर्फ 1 विकेट दूर है. वहीं बांग्लादेश की मुश्किलें बढ़ गई है.
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने 17वें ओवर में 2 विकेट अपने नाम किया. उन्होंने रिशाद हुसैन और तंजीम हसन साकिब को बैक टू बैक गेंद पर पवेलियन भेजा है. जिसके कारण बांग्लादेश ने 115 रनों पर 8 विकेट गंवा दिया है.
बांग्लादेश की टीम लगातार विकेट गंवाती हुई नजर आ रही है. 112 रनों पर बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट गंवा दिया है. अब उन्हें 24 गेंदों में 57 रन और बनाने हैं. वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट अपने नाम किया है.
बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज सैफ हसन लगातार अच्छी बल्लेबाजी करके भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं. 15 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए हैं. अब 30 गेंदों में उन्हें 61 रन और बनाने हैं.
बांग्लादेश की टीम 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो सिर्फ 87 रनों पर 5 विकेट गंवा दिया है. जैकर अली को भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने रन आउट कर दिया.
बांग्लादेश के शमीम हुसैन बिना खाता खोले ही वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए. 11 ओवर खत्म होने के बाद बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बनाए हैं. अभी भी हालांकि वो लक्ष्य से बहुत दूर नजर आ रहे हैं.
भारतीय टीम के स्टार अक्षर पटेल ने बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया है. जिसके कारण ही अब बांग्लादेश की टीम ने 10 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 65 रन बनाए हैं. तौहीद हृदोय सिर्फ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे हैं.
बांग्लादेश की टीम ने 9 विकेट के बाद 2 विकेट गंवाकर 57 रन बनाए हैं. बांग्लादेश की टीम को अब तेजी से रन बनाना होगा, नहीं तो उनके लिए मुश्किलें बहुत ज्यादा बढ़ जाएंगी.
पावरप्ले के फौरन बाद बांग्लादेश की टीम ने अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है. परवेज हुसैन इमोन 21 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने. 7 ओवर के बाद बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट गंवाकर 49 रन बना लिए हैं.
बांग्लादेश की टीम ने पावरप्ले में सिर्फ 1 विकेट गंवाकर 44 रन बनाए. जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने बहुत ज्यादा निराश किया.
पावरप्ले का 5वां ओवर डालने आए भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 13 रन लुटा दिए. जिसके कारण बांग्लादेश की टीम ने 5 ओवर खत्म होने के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश की टीम अब बड़ा शॉट खेलते हुए नजर आ रही है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को भी अच्छी शुरुआत नहीं मिली है. टीम ने 3 ओवर में सिर्फ 19 रन बनाकर 1 विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में अब तक बहुत ज्यादा प्रभावित किया है.
बांग्लादेश की टीम 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी है. जहां पर टीम ने दूसरे ओवर में ही तंजीद हसन तमीम का विकेट गंवा दिया है. जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन की राह दिखाई. बांग्लादेश की टीम 2 ओवर में 9 रन बनाकर 1 विकेट गंवा चुकी है.
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 169 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसका पीछा करने के लिए बांग्लादेश की टीम उतरी है. जहां पर सैफ हसन और तंजीद हसन तमीम सलामी बल्लेबाजी करने क्रीज पर उतरे हैं. भारत के लिए पहला ओवर हार्दिक पांड्या कर रहे हैं.
भारतीय टीम ने 20 ओवर की समाप्ति पर 6 विकेट गंवाकर 168 रन बनाए. अक्षर पटेल ने धीमी बल्लेबाजी करके बहुत ज्यादा निराश किया. उन्होंने 15 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने 29 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. अंत में धीमी बल्लेबाजी के कारण भारत के कम से कम 20 रन कम बने हैं.
भारतीय टीम के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल ने बहुत ज्यादा निराश किया है. पटेल ने 12 गेंदों में सिर्फ 9 रन ही बनाए हैं. जिसके कारण एक समय 200 रनों की ओर बढ़ रही टीम इंडिया कम स्कोर पर रूक गई.
पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अब अपने बल्ले का रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जिसके कारण ही टीम इंडिया ने 18 ओवर खत्म होने के बाद 5 विकेट खोकर 155 रन बना लिए हैं. पांड्या 22 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने 17 ओवरों के बाद 5 विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं. मौजूदा समय में रन गति धीमी हो गई है. मैदान पर हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल मौजूद हैं. अब दोनों ही खिलाड़ियों को तेजी से रन बनाना होगा.
भारतीय टीम ने 15वें ओवर में ही अपना पांचवां विकेट गंवा दिया है. तिलक वर्मा भी सिर्फ 5 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. टीम इंडिया ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट गंवाकर 132 रन बनाए हैं. हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल क्रीज पर नजर आ रहे हैं.
पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फेल होने के बाद अब कप्तान सूर्यकुमार यादव भी फेल हो गए हैं. सूर्या 11 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान का शिकार बने हैं. सूर्यकुमार यादव को अब जल्द फॉर्म में वापसी करनी होगी.
स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. उस समय वो 75 रनों के स्कोर पर रन आउट हो गए. अभिषेक जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे, वो आसानी से इस पारी में शतक जड़ सकते हैं, लेकिन रिशाद हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान ने मिलकर उन्हें रन आउट कर दिया.
युवा स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा लगातार बड़ा शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 112 रन बना लिए हैं. अभिषेक शर्मा 37 गेंदों में 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.
पहले 10 ओवर खत्म होने के बाद टीम इंडिया ने 2 विकेट गंवाकर 96 रन बना लिए हैं. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 32 गेंदों में 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं.
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा विकेट गंवा दिया है. शिवम दुबे 3 गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जिसके बाद भी टीम इंडिया ने 9 ओवर के बाद 2 विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश के खिलाफ भी ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया है. जिसके कारण बांग्लादेश की टीम मुश्किल में नजर आ रही है.
टीम इंडिया ने 7वें ओवर में उपकप्तान शुभमन गिल का विकेट गंवा दिया है. गिल 19 गेंदों में 29 रन बनाकर रिशाद हुसैन का शिकार बने. टीम इंडिया ने 7 ओवर के बाद 1 विकेट गंवाकर 81 रन बना लिए हैं.
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने मिलकर बांग्लादेश के खिलाफ पावरप्ले टीम इंडिया के नाम कर दिया है. भारत ने पहले 6 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 72 रन बनाए. अभिषेक शर्मा 19 गेंदों में 46 रन बनाकर खेल रहे हैं.
धीमी शुरुआत के बाद अब भारतीय टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने छक्कों की बारिश शुरू कर दी है. भारतीय टीम ने 5 ओवर के बाद 55 रन बना लिए हैं. शुभमन गिल-अभिषेक शर्मा दोनों ही कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारतीय टीम पहले 3 ओवर में सिर्फ 17 रन ही बना सकी थी. जिसके बाद चौथे ओवर में भारत ने 21 रन बना लिए. शुभमन गिल ने ओवर की शुरुआत चौके-छक्के से की. वहीं आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने गगनचुंबी छक्का जड़ा.
बांग्लादेश की टीम ने 3 ओवर में सिर्फ अब तक 17 रन ही दिए हैं. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का आउटफील्ड बहुत ज्यादा स्लो नजर आ रहा है. जिसके कारण ही गिल के 2 चौके रूक गए.
बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में टीम इंडिया को धीमी शुरुआत मिली है. पहले 2 ओवर के बाद टीम इंडिया सिर्फ 10 रन ही बना सकी है. हालांकि भारत ने अब तक कोई विकेट वहीं गंवाया है.
टीम इंडिया की पारी शुरू हो गई है. जहां पर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल भारत के लिए मैदान पर उतरे हैं. बांग्लादेश के लिए तंजीम हसन साकिब पहला ओवर डाल रहे हैं.
भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले से पहले बांग्लादेश की टीम के कप्तान लिटन दास मैच से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह जैकर अली कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. इसके पीछे का कारण जैकर ने टॉस के समय बताया है.
यहां पर पढ़ें रिपोर्ट:IND vs BAN: मैच शुरू होने से पहले ही घबराए बांग्लादेशी, बदल डाला कप्तान, प्लेइंग 11 में भी हुए 4 बदलाव
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जैकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
लिटन दास इंजरी के कारण इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. जिसके कारण जैकर अली टॉस के लिए आए. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करती हुई नजर आएगी.
भारत और बांग्लादेश दोनों ही टीमें इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेंगी. इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान होता है. अब तक इस टूर्नामेंट में भी लक्ष्य का पीछा करना आसान रहा है.
टीम इंडिया ने अब तक एसीसी एशिया कप 2025 में कमाल का प्रदर्शन करके सभी 4 मुकाबले जीते हैं. टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेश टीम के हेड कोच फिल सिमंस ने कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान दिया था. उनका मानना है कि भारत को हराना बहुत मुश्किल नहीं है.
कोच का पूरा बयान यहां पढ़ें:IND vs BAN: ‘हर टीम भारत को हरा सकती है’, टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले बांग्लादेशी कोच का बड़बोला बयान
भारतीय टीम के खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ मैच के साथ ही साथ टेस्ट टीम के सिलेक्शन पर भी अपनी नजर बनाए रखना चाहेंगे. आज वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है.
यहां पर देखें टीम के ऐलान से जुड़ी सभी अपडेट:India Squad Announcement Live: टीम इंडिया के ऐलान में होगी देरी! 4 स्पिनर्स को मिल सकती है जगह
पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए थे. ऐसे में वो इस मुकाबले में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे. बुमराह वापसी के बाद अभी तक पूरी तरह से धमाल मचाने में कामयाब नहीं रहे हैं.
सुपर 4 के इस चौथे मुकाबले में जीतने वाली टीम अंकतालिका के टॉप पर पहुंच जाएगी. जिसके कारण ही टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में बहुत कुछ दांव पर लगा हुआ है. मजबूत टीम इंडिया जीत का पंच मारना चाहेगी.
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अब तक स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला है. तेज गेंदबाजों को स्लोअर गेंद डालने पर ही पिच से थोड़ी बहुत मदद मिल रही है. दोनों टीमों के पास अच्छे स्पिनर मौजूद हैं, ऐसे में मुकाबला देखने लायक होगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs BAN Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे तबाही या गेंदबाज लूटेंगे महफिल, जानिए दुबई में कैसा रहेगा पिच का मिजाज
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अब तक इस टूर्नामेंट के सभी 4 मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिसके कारण ही बांग्लादेश के खिलाफ मैच में भी अभिषेक पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. अभिषेक पावरप्ले में ही पूरा खेल बदलते हुए नजर आ रहे हैं.
भारत और बांग्लादेश के बीच आज एशिया कप 2025 में सुपर-4 का चौथा मैच दुबई में खेला जाएगा. आज के मैच के दौरान दुबई का मौसम थोड़ा बदला-बदला रहने वाला है. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और खिलाड़ियों को गर्मी से भी थोड़ी राहत मिलेगी.
यहां पढ़ें पूरी खबर:IND vs BAN Weather Report: क्या बारिश बिगाड़ेगी खेल, जानें मैच के दौरान कैसा रहेगा दुबई का मौसम?