IND vs ENG: भारत में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। मौजूदा समय में टीम इंडिया और अंडर-19 भारतीय टीम इंग्लिश के दौरे पर है। जहां पर दोनों ही टीमों के बल्लेबाज कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच पंजाब से आने वाले 2 बल्लेबाजों ने बहुत ज्यादा प्रभावित किया है। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल जहां टेस्ट फॉर्मेट में रनों की बारिश कर रहे हैं तो वहीं जूनियर शुभमन गिल कहे जाने वाले विहान मल्होत्रा ने भी यूथ वनडे में शतक जड़ा है। दोनों खिलाड़ियों को सेलिब्रेशन एक जैसा ही है।
जूनियर शुभमन गिल ने भी किया कमाल
पंजाब से आने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट की पहली पारी में 269 रन बनाए। जिसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में भी 161 रन बनाए। जिसके कारण ही फिलहाल टीम इंडिया बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। अपने सीनियर टीम को देखकर जूनियर टीम में भी जोश आ गया। इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा ने भी शतक जड़ा। पंजाब से आने वाले विहान को जूनियर शुभमन गिल भी कहा जाने लगा है। गिल की तरह ही ये खिलाड़ी नंबर 3 पर बल्लेबाजी करके बड़ी-बड़ी पारियां खेल रहा है। मल्होत्रा ने चौथे यूथ वनडे मैच में वैभव सूर्यवंशी का बहुत अच्छे से साथ दिया।
Vihaan Malhotra scored a hundred in U-19 and did Shubman Gill’s Special bow down celebration. ♥️
– The fan following of Gill is insane. 🥶♥️ pic.twitter.com/SiZ0MX3k34
---विज्ञापन---— Ahmed Says (@AhmedGT_) July 5, 2025
विहान मल्होत्रा ने भी छोड़ी अपनी छाप
इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ चौथे वनडे मैच में विहान मल्होत्रा ने 121 गेंदों में 129 रनों की पारी खेली। इस दौरान विहान ने 15 चौके और 3 छक्के भी जड़े। इसके अलावा वैभव सूर्यवंशी ने भी 143 रनों की पारी खेली। इन दोनों की पारियों के कारण ही इंडिया अंडर-19 टीम ने 50 ओवरों में 363 रन बनाए। पहले मैच में विहान ने 18 रन तो वहीं दूसरे मैच में 49 रनों की पारी खेली थी। तीसरे मैच में भी मल्होत्रा ने अहम 46 रन बनाए थे। विहान लगातार अहम पारियां खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल ने पूरा किया अपना वादा, 4 पारियों में जड़ा 2 शतक और 1 दोहरा शतक