शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन
---विज्ञापन---
India Squad Announcement Live Updates: एशिया कप 2025 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर दुबई में प्रेस कांफ्रेंस करके टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान किया है।
इंजरी के चलते ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर रहने वाले हैं, उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में मौका मिला है। इसके अलावा करुण नायर की टीम से छुट्टी हो गई है, क्योंकि इंग्लैंड दौरा उनके लिए कुछ खास नहीं रहा था.
ये भी पढ़ें:-IND vs WI: वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए रवींद्र जडेजा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, टीम आई सामने
🚨 Presenting #TeamIndia's squad for the West Indies Test series 🔽#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/S4D5mDGJNN
---विज्ञापन---— BCCI (@BCCI) September 25, 2025
आखिरी बार टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच साल 2023 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी. उस दौरान टीम इंडिया ने सीरीज को 1-0 से अपने नाम किया था. भारतीय टीम के चुनाव पर सभी की नजर है. टीम के ऐलान से जुड़े तमाम अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए…
ये भी पढ़ें:-एशिया कप में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, श्रीलंका को पछाड़ हासिल किया नया मुकाम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, एन जगदीशन
टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंच चुके हैं, किसी भी समय टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी बार साल 2023 में टेस्ट सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से जीत हासिल की थी।
वेस्टइंडीज के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए आज टीम इंडिया का ऐलान होगा। सेलेक्टर्स आज दोपहर 12:30 बजे टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकते हैं।
रिपोर्ट्स सामने आ रही है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान अब कल होगा. सिलेक्टर्स ने अपना प्लान शायद बदल दिया है और कल दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन होगा.
प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर बुरी खबर सामने आ रही है. उन्हें चोट लगी है और इसी कारण अब शायद उन्हें भारतीय टीम में सिलेक्ट नहीं किया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में प्रसिद्ध ने अच्छा प्रदर्शन किया था. 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत है और इसके पहले कृष्णा का फिट होना मुश्किल है.
पहला टेस्ट: 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2025 तक (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद)
दूसरा टेस्ट: 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2025 तक (अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली)
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम के ऐलान का सभी को इंतजार है. इसी बीच भारत के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल एशिया कप खेलते हुए नजर आ रहे हैं. आज भारत और बांग्लादेश के बीच मैच होने वाला है और इसमें गिल से तगड़े प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
IND vs BAN मैच से जुड़े पल-पल के अपडेट्स यहां देखें:IND vs BAN Live Score: भारत और बांग्लादेश के पास आज है फाइनल में पहुंचने का मौका, जीत पर दोनों टीमों की नजर
वेस्टइंडीज ने इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टीम कुछ इस प्रकार है:
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वार्रिकन, केवलन एंडरसन, एलिक अथानाज, जॉन कैंपबेल, टेगेनारिन चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रीव्स, शाई होप, टेविन इमलाच, अलजारी जोसेफ, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम बेहद मजबूत है. कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका खेलना पक्का है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का सिलेक्शन तय है. इन खिलाड़ियों के इर्दगिर्द ही टीम इंडिया का चुनाव होगा.
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम बेहद मजबूत है. कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया का अहम हिस्सा हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका खेलना पक्का है. शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का सिलेक्शन लगभग तय है. इन खिलाड़ियों के इर्दगिर्द ही टीम इंडिया का सिलेक्शन होगा.
वेस्टइंडीज और भारत के बीच टेस्ट सीरीज के दोनों मैच भारत में होंगे. अहमदाबाद और दिल्ली में मुकाबलों का आयोजन होगा. दोनों ही पिच पर स्पिनर्स का रिकॉर्ड अच्छा है. इसी वजह से सिलेक्टर्स 3-4 स्पिनर्स को टीम में जगह दे सकते हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के ऐलान पर सभी की नजर है। अभी तक बीसीसीआई ने ऐलान नहीं किया है। अब रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं और बताया जा रहा है कि भारत-बांग्लादेश के एशिया कप मैच के टॉस के समय या बीच मुकाबले में टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वाड सामने आ सकता है।
सरफराज खान चोटिल होने के कारण दलीप ट्रॉफी मिस कर गए थे. चोट के कारण उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ सिलेक्शन को लेकर सवाल था. रिपोर्ट्स के मुताबिक सरफराज खान 29 सितंबर 2025 तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे और वो वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनने के लिए संभावित तौर पर उपलब्ध हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में देवदत्त पड्डिकल और रजत पाटीदार की एंट्री हो सकती है. पडिक्कल ने जहां ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा था. वहीं दलीप ट्रॉफी 2025 में रजत पाटीदार ने सेंट्रल जोन की कप्तानी करते हुए शानदार रन बनाए और खिताब दिलाया.
कप्तान शुभमन गिल लिए बतौर कप्तान यह दूसरी टेस्ट सीरीज होगी. वो इंग्लैंड दौरे पर कप्तान थे. 5 टेस्ट मैचों की वो सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी. अब गिल बतौर कप्तान दूसरी टेस्ट सीरीज में उतरेंगे. गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 754 रन बनाए थे. इस बार भी फैंस उनसे रनों की उम्मीद करेंगे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में 3-0 से मिली हार के बाद भारत की यह पहली टेस्ट सीरीज है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने पिछले साल घरेलू सरजमीं पर लगातार तीन टेस्ट हारे थे.
नई 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल (WTC) में टीम इंडिया की यह दूसरी सीरीज होगी. मेजबान टीम फिलहाल तालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं नंबर 6 पर मौजूद वेस्टइंडीज टीम (तीन टेस्ट में कोई जीत नहीं) के खिलाफ एक अच्छी सीरीज उन्हें शीर्ष दो की ओर बढ़ने में मदद कर सकती है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले इस टेस्ट सीरीज के ज जरिए करुण नायर के भविष्य पर फैसला भी होना है, जिस पर सबकी नजर है. करुण नायर ने 8 साल बाद टीम इंडिया में इंग्लैंड दौरे पर वापसी की थी, लेकिन वो खास कमाल नहीं कर पाए. अब देखना होगा कि घरेलू सीरीज में उन्हें मौका मिलता है या नहीं.
बीसीसीआई की मौजूदा चयन समिति में अजीत अगरकर (अध्यक्ष), शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, अजय रात्रा, और श्रीधरन शरथ पहले से शामिल हैं. हाल में प्रज्ञान ओझा और आरपी सिंह को भी शामिल किया है, लेकिन वे इस टेस्ट सीरीज के बाद ही शुरू करेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्यचयनकर्ता अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति आज दुबई से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस कितने बजे होगी, यह तय नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ें:वेस्टइंडीज के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, टीम में मचेगी उथल-पुथल!
ऋषभ पंत चोटिल हैं. इसलिए उनका खेलना संभव नहीं है. ऐसे में विंडीज के खिलाफ इस घरेलू सीरीज में विकेटकीपर के लिए ध्रुव जुरेल का नाम सबसे आगे है. दूसरे विकेटकीपर के तौर पर एन जगदीशन को टीम में शामिल जा सकता है.
रयान टेन डोएशेट ने कहा 'बुमराह को आराम दिए जाने की संभावना कम है. वह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयार हैं. हमारे पास महत्वपूर्ण मैच आने वाले हैं, और उनके लिए खेलते रहना और अधिक मैच खेलने का समय मिलना अच्छा है.'
ये भी पढ़ें: IND vs BAN, Asia Cup 2025: बांग्लादेश के खिलाफ बदलेगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, ये मैच विनर हो सकता है बाहर
टीम इंडिया के सहायक कोच रयान टेन डोएशेट ने 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर स्पष्ट अपडेट दिया. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जसप्रीत बुमराह दोनों टेस्ट खेलेंगे.
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, केएल राहुल (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा/मानव सुथार, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नीतीश कुमार रेड्डी, प्रसिद्ध कृष्णा, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर
ये भी पढ़ें: IND vs WI: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान आज, 1 या 2 नहीं बल्कि इतने हो सकते हैं बदलाव
India Squad Announcement Live Updates: श्रेयर अय्यर ने पत्र के जरिए बोर्ड को बताया है कि वो पीठ की चोट से परेशान हैं और थोड़ा रेस्ट चाहते हैं. अय्यर के अनुसार उनकी पीठ में लगातार सख्ती और थकान के कारण उनका शरीर लंबे फॉर्मेट के क्रिकेट का बोझ नहीं झेल पा रहा है. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चल रहे अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में इंडिया ए का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उन्होंने लखनऊ में शुरू हुए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट से खुद को बाहर कर लिया.
अय्यर ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को लैटर लिखकर यह घोषणा की है कि वे फिलहाल रेड बॉल क्रिकेट से ब्रेक लेंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ बाएं हाथ के स्पिन मानव सुथार को चुना जा सकता है. वो ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के परफेक्ट विकल्प बनने की क्षमता रखते हैं. जडेजा इस वक्त बेंगलुरु में सेंटर आफ एक्सीलेंस में हैं, जहां उनका फिटनेस टेस्ट होगा. इस बीच रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मानव को इस टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है. 23 साल के सुथआर ने अब तक 23 मैचों में 95 विकेट निकाले हैं.
न्यूज 24 पर पढ़ें क्रिकेट, राष्ट्रीय समाचार (National News), खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफ़स्टाइल, हेल्थ, शिक्षा से जुड़ी हर खबर। ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट अपडेट के लिए News 24 App डाउनलोड कर अपना अनुभव शानदार बनाएं।