---विज्ञापन---

क्रिकेट

India A vs Australia A: एशिया कप 2025 के बीच KL Rahul का धमाका, वेस्टइंडीज सीरीज से पहले कंगारू बॉलर्स को रूलाया

India A vs Australia A: भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच लखनऊ के मैदान पर चल रहे दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट में केएल राहुल ने कमाल कर दिया है. दूसरी पारी में उन्होंने शतक पूरा किया और कंगारू बॉलर्स के होश उड़ा दिए. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले राहुल ने इस शतक के दम पर ये ऐलान कर दिया है कि वो रनों की बारिश करने के लिए तैयार हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Bhoopendra Rai Updated: Sep 26, 2025 12:02
KL Rahul Superb hundred Ahead IND vs WI Test Series
KL Rahul Superb hundred Ahead IND vs WI Test Series

India A vs Australia A, KL Rahul hundred: इन दिनों क्रिकेट फैंस एशिया कप 2025 के रोमांच में डूबे हुए हैं. 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होना है. इससे पहले इंडिया ए के लिए खेल रहे टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कमाल कर दिया है. दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक पूरा किया. राहुल ने शतक पूरा करने के लिए 138 बॉल लीं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले.

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले राहुल की यह सेंचुरी टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी का आगाज करेंगे. इस सीरीज से पहले उनका इंडिया ए के खिलाफ शतक जमाया विंडीज के बॉलर्स के लिए कड़ा संदेश है.

---विज्ञापन---

राहुल ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला

ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 420 रन बनाए थे. भारत के लिए मानव सुथार ने 5 जबकि गुरनूर बरार ने 3 शिकार किए थे. फिर टीम इंडिया ने पहली पारी में 194 रनों पर सिमट गई थी. साई सुदर्शन को छोड़कर बाकी कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया था, ऑस्ट्रेलिया के लिए हेनरी थॉर्नटन ने 4 और टोड मर्फी ने 2 विकेट निकाले थे. पहली पारी में राहुल सिर्फ 11 रनकर पाए थे, लेकिन अब दूसरी पारी में उन्होंने शतक ठोक टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है.

---विज्ञापन---

टीम को जीत के लिए चाहिए 411 रन

अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ए ने भारतीय टीम को 412 रनों का टारगेट दिया है. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम चौथे दिन लंच तक 3 विकेट खोकर 261 रन कर लिए हैं. फिलहाल चौथे दिन का पहला सेशन चल रहा है. अभी टीम को यहां से जीतने के लिए अभी 151 रन बनाने हैं. केएल राहुल 107 जबकि साई सदुर्शन 98 रनों पर नाबाद हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है.

पहले इंग्लैंड में दिखाया दम, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दिखाएंगे जलवा

केएल राहुल टीम इंडिया के स्टार बैटर हैं. 63 टेस्ट की 111 पारियों में वो 35.41 की औसत से 3789 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 10 शतक और 19 फिफ्टी हैं. राहुल ने पिछले इँग्लैंड टूर पर भी कमाल किया था. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 53.20 की औसत से 532 रन किए थे, जिसमें 2 शतक भी शामिल थे. अब राहुल 2 अक्टूबर से होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जलवा दिखाना चाहेंगे.

ये भी पढ़ें: Video: ऐसा रन आउट तो बच्चे भी कर देते हैं, लेकिन पाकिस्तानी फील्डिंग ने कटाई नाक, फाइनल से पहले हुई फजीहत 

‘उसे 2 ओवर की अंदर आउट कर दो’, शोएब अख्तर ने PAK को बताया Final में टीम इंडिया को हराने का ‘प्लान’

IND vs WI: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से कितनी बदली टीम इंडिया? कुल 7 खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता  

First published on: Sep 26, 2025 11:40 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.