India A vs Australia A, KL Rahul hundred: इन दिनों क्रिकेट फैंस एशिया कप 2025 के रोमांच में डूबे हुए हैं. 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल होना है. इससे पहले इंडिया ए के लिए खेल रहे टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ कमाल कर दिया है. दूसरी पारी में उन्होंने शानदार शतक पूरा किया. राहुल ने शतक पूरा करने के लिए 138 बॉल लीं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके निकले.
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले राहुल की यह सेंचुरी टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है. शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी का आगाज करेंगे. इस सीरीज से पहले उनका इंडिया ए के खिलाफ शतक जमाया विंडीज के बॉलर्स के लिए कड़ा संदेश है.
HUNDRED FOR KL RAHUL 💯
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 26, 2025
– Rahul smashed a terrific Hundred against Australia A while chasing 412 runs in the 2nd unofficial Test ⚡
A Special knock, KL Rahul 2.0 is roaring. pic.twitter.com/B7wJzsZYZI
राहुल ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला
ऑस्ट्रेलिया ए ने पहली पारी में 420 रन बनाए थे. भारत के लिए मानव सुथार ने 5 जबकि गुरनूर बरार ने 3 शिकार किए थे. फिर टीम इंडिया ने पहली पारी में 194 रनों पर सिमट गई थी. साई सुदर्शन को छोड़कर बाकी कोई खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाया था, ऑस्ट्रेलिया के लिए हेनरी थॉर्नटन ने 4 और टोड मर्फी ने 2 विकेट निकाले थे. पहली पारी में राहुल सिर्फ 11 रनकर पाए थे, लेकिन अब दूसरी पारी में उन्होंने शतक ठोक टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है.
A 💯 for KL Rahul in India A's chase of 412 against Australia A in Lucknow.
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 26, 2025
Updates: https://t.co/ymQZzZnG4r pic.twitter.com/5GZIr8SVsv
टीम को जीत के लिए चाहिए 411 रन
अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ए ने भारतीय टीम को 412 रनों का टारगेट दिया है. जिसका पीछा करते हुए भारतीय टीम चौथे दिन लंच तक 3 विकेट खोकर 261 रन कर लिए हैं. फिलहाल चौथे दिन का पहला सेशन चल रहा है. अभी टीम को यहां से जीतने के लिए अभी 151 रन बनाने हैं. केएल राहुल 107 जबकि साई सदुर्शन 98 रनों पर नाबाद हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों पर जीत दिलाने की जिम्मेदारी है.
💯 for KL Rahul 🔥
— Cricbuzz (@cricbuzz) September 26, 2025
What a time to score a century just before the West Indies Tests begin 👏
Rahul's century has put India A in the driving seat in the chase of 412 against Australia A 🎯
Head to Cricbuzz for the latest scores 📲 pic.twitter.com/VOlbjmOzYj
पहले इंग्लैंड में दिखाया दम, अब वेस्टइंडीज के खिलाफ भी दिखाएंगे जलवा
केएल राहुल टीम इंडिया के स्टार बैटर हैं. 63 टेस्ट की 111 पारियों में वो 35.41 की औसत से 3789 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 10 शतक और 19 फिफ्टी हैं. राहुल ने पिछले इँग्लैंड टूर पर भी कमाल किया था. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 53.20 की औसत से 532 रन किए थे, जिसमें 2 शतक भी शामिल थे. अब राहुल 2 अक्टूबर से होने वाली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जलवा दिखाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: Video: ऐसा रन आउट तो बच्चे भी कर देते हैं, लेकिन पाकिस्तानी फील्डिंग ने कटाई नाक, फाइनल से पहले हुई फजीहत
‘उसे 2 ओवर की अंदर आउट कर दो’, शोएब अख्तर ने PAK को बताया Final में टीम इंडिया को हराने का ‘प्लान’