IND-A vs AUS-A: ऑस्ट्रेलिया-ए के सामने भारतीय बल्लेबाजों का बुरा हाल हो गया है. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में इंडिया-ए के बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए. पूरी टीम सिर्फ 194 रन बनाकर ढेर हो गई. केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरैल जैसे बल्लेबाज बस मुश्किल से अपना खाता ही खोल सके. नीतीश कुमार रेड्डी भी बुरी तरह से फ्लॉप रहे. इंडिया-ए की ओर से सिर्फ साई सुदर्शन ही लड़ाई लड़ते हुए नजर आए और उन्होंने 75 रनों की दमदार पारी खेली.
बुरी तरह फेल टीम इंडिया के बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया-ए द्वारा पहली पारी में बनाए गए 420 रनों के जवाब में टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया. केएल राहुल से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. एन जगदीशन ने कुछ दमदार शॉट्स लगाए, लेकिन वह अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहे और 38 रन बनाकर चलते बने. देवदत्त पडिक्कल बड़ी मुश्किल से अपना खाता ही खोल सके और सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें: ‘फाइनल में देख लेंगे…’ दो बार हारकर भी कम नहीं हुई शाहीन अफरीदी की अकड़! टीम इंडिया को दे डाला खुला चैलेंज
ध्रुव जुरैल की भी कहानी पडिक्कल जैसी ही रही और उनके खाते में भी महज एक रन आया. 13 गेंद खेलने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी भी एक रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए. हालांकि, साई सुदर्शन ने एक छोर संभाले रखा और उन्होंने 140 गेंदों में 75 रनों की दमदार पारी खेली. अपनी इस इनिंग के दौरान उन्होंने 6 चौके और एक सिक्स जमाया.
ये भी पढ़ें: सिलेक्टर्स ने ढूंढा रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट, टी20 के ‘सिक्सर किंग’ को वनडे में मिलने जा रही है एंट्री!
आयुष बदोनी ने 35 गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों का योगदान दिया. प्रसिद्ध कृष्णा 16 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. सिराज और यश ठाकुर भी बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सके और पूरी टीम 192 रन बनाकर ढेर हो गई. गेंदबाजी में हेनरी थॉर्नटन ने कहर बरपाते हुए चार विकेट अपनी झोली में डाले.
ऑस्ट्रेलिया की भी खराब शुरुआत
हालांकि, दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की भी शुरुआत बेहद खराब हुई है. कंगारू टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सिर्फ 16 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं. सैम कोंटास सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कैम्पबेल केलावे को सिराज ने बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखाई. वहीं, ओलिवर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 1 रन बनाकर चलते बने.