---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND W vs SL W: टीम इंडिया ने 5-0 से जीतकर किया क्लीन स्वीप, आखिरी मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत का चला जादू 

IND W vs SL W: तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया. जहां पर श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसका फायदा उठाकर टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए थे. श्रीलंका की टीम लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी और मैच हार गई.

Author Written By: Aditya Updated: Dec 30, 2025 22:43
IND W vs SL W
IND W vs SL W

IND W vs SL W: टीम इंडिया और श्रीलंका क्रिकेट टीम के बीच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में टी20 सीरीज का 5वां और आखिरी मुकाबला खेला गया. जहां पर श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम सिर्फ 160 रन ही बना सकी और लगातार 5वां मैच भी हार गई. 

कप्तान हरमनप्रीत कौर का चला जादू 

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम को खराब शुरुआत मिली थी. स्मृति मंधाना को आराम दिया गया था. शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, जी कमलिनी सस्ते में पवेलियन लौट गईं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली. जिसमें 9 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का जड़ा. ऋचा घोष और दीप्ति शर्मा भी फेल हो गईं लेकिन अमनजोत कौर ने अहम 21 रन बनाए. अंत में अरुंधति रेड्डी ने सिर्फ 11 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए. जिसमें 4 चौके और 1 छक्का भी शामिल था. इन प्रयासों के कारण ही टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 175 रन बनाए. श्रीलंका के लिए कप्तान चमारी अटापट्टू, कविशा दिलहारी और रश्मिका सेवंदी ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. 

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: हर्षा भोगले ने चुनी साल की बेस्ट वनडे प्लेइंग 11, जसप्रीत बुमराह बाहर, भारत के इन 3 खिलाड़ियों को दी जगह

---विज्ञापन---

लगातार 5वां मुकाबला हारी श्रीलंका 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा ने 42 गेंदों में 65 रनों की अहम पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल था. कप्तान चमारी अटापट्टू सिर्फ 2 रन ही बना सकी. वहीं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरी इमेशा दुलानी ने 39 गेंदों में 50 रन बनाए. इन दोनों के अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका. जिसके कारण ही 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी और 15 रनों से हार गई. टीम इंडिया के लिए सभी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. जिसके कारण ही टीम ने सीरीज में 5-0 से क्लीन स्वीप किया.

ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir ने हेड कोच बनने के बाद इन 7 खिलाड़ियों के साथ किया खेल! लिस्ट में दिग्गजों का नाम शामिल

First published on: Dec 30, 2025 10:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.