IND-W vs PAK-W: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम का आमना-सामना पाकिस्तान के साथ हो रहा है. इस मुकाबले में मैदान पर मच्छरों का जबरदस्त आतंक देखने को मिल रहा है. दोनों टीमों की प्लेयर्स इन मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों की वजह से खासा परेशान नजर आ रही हैं. पाकिस्तान की खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत ऑन फील्ड अंपायर से भी की.
कोलंबो में मच्छरों का प्रकोप इतना ज्यादा बढ़ गया कि सभी खिलाड़ियों को मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैच रोकर फिलहाल फॉगिंग की जा रही है। क्रिकेट के इतिहास में ये शायद पहला मौका है जब मच्छरों की वजह से मैच को रोकना पड़ा है।#INDvsPAK #INDWvsPAKW #WomensWorldCup2025 pic.twitter.com/Qr5Sa3Nkf6
---विज्ञापन---— Rajat Kumar (@RajatKu96119686) October 5, 2025
इसके बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स ड्रेसिंग रूम से स्प्रे मंगवाकर मैदान पर छिड़काव भी करती हुई दिखाई दीं. मगर फिर भी हालात नहीं सुधरे, और समस्या बढ़ने की वजह से मैच को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा. पेस्ट एंड कंट्रोल टीम ग्राउंड पर पहुंची और उन्होंने स्प्रे का भी छिड़काव किया. हालांकि, फिर भी स्थिति में कोई भी बदलाव नहीं आया. इस तरह की खराब व्यवस्था पर फैन्स सोशल मीडिया पर जमकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
इंटरनेशनल मैच है या मजाक?
भारत और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मच्छर और उड़ने वाले कीड़े प्लेयर्स के लिए बड़ी आफत बन गए हैं. शुरुआत में इनकी तादाद काफी कम दिख रही थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ रहा है इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही है. कीड़ों की वजह से पाकिस्तान टीम की बॉलर्स को गेंदबाजी करने में बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है. प्लेयर्स अपनी रूमाल की मदद से मच्छर भगाती हुई नजर आईं. हालांकि, परेशानी ज्यादा होने के कारण पाकिस्तानी बॉलर्स को इसकी शिकायत अंपायर से करनी पड़ी. पड़ोसी मुल्क की खिलाड़ियों को अपने ड्रेसिंग रूम से स्प्रे मंगवाना पड़ा.
टीम के कुछ प्लेयर्स हाथ में स्प्रे लेकर ग्राउंड पर मारती हुई भी दिखाईं दीं. मच्छरों के लगातार आतंक को देखते हुए मैच को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा. ग्राउंड पर पेस्ट कंट्रोल स्प्रे की टीम को बुलाया गया, जिन्होंने पूरे मैदान पर मच्छरों की संख्या कम करने के लिए स्प्रे का छिड़काव किया. हालांकि, फिर भी हालात नहीं सुधरे. प्लेयर्स जब दोबारा मैदान पर लौटीं, तो भी मच्छरों की संख्या कम नहीं हुई. बैटिंग करते हुए भारतीय बैटर्स की आंखों में भी कीड़े चले जा रहे हैं. यही हाल पाकिस्तान के बॉलर्स को भी देखने को मिला.
टीम इंडिया की बैटर्स ने किया निराश
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. स्मृति मंधाना बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकीं और 32 गेंदों का सामना करने के बाद 23 रन बनाकर चलती बनीं. वहीं, प्रतिका रावल भी अच्छी शुरुआत का फायदा उठाने में नाकाम रहीं और 37 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अपनी बैटिंग से फैन्स को खासा निराश किया. हरमन 34 गेंदों का सामना करने के बाद बेहद खराब शॉट खेलकर 19 रन बनाकर आउट हुईं. वहीं, हरलीन देओल 46 रन बनाने के बाद बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठीं.