IND W vs ENG W: पहला वनडे मैच जीतने के बाद टीम इंडिया दूसरा मुकाबला हार गई थी। जिसके कारण ही सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच फाइनल बन गया था। दोनों ही टीमों के पास सीरीज जीतने का मौका था। फाइनल वनडे मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय महिला टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 318 रन बनाए। जवाब में इंग्लिश टीम 305 रनों पर सिमट गई। टीम इंडिया ने 13 रनों से मैच के साथ ही साथ सीरीज भी जीत लिया।
भारतीय बल्लेबाजों का दिखा जलवा
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के लिए प्रतिका रावल ने 26 रन बनाए। उनकी साथी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 45 रनों की पारी खेली। हरलीन देओल ने भी 45 रनों की पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी करके 102 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जेमिमा रोड्रिग्स ने भी 50 रनों की बेहद अहम पारी खेली। वहीं अंत में ऋचा घोष ने भी नाबाद 38 रन जोड़े। जिसके बाद ही टीम इंडिया ने 318 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि उन्हें किसी अन्य गेंदबाज का साथ नहीं मिला। लॉरेन बेल ने सबसे महंगी साबित हुई।
𝗪𝗲 𝗪𝗶𝗻. 𝗪𝗲 𝗚𝗿𝗶𝗻! ☺️
Congratulations to #TeamIndia on clinching the three-match ODI series 🏆👏
---विज्ञापन---Scorecard ▶️ https://t.co/8sa2H23CMd#ENGvIND pic.twitter.com/oEuaBTJV2J
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 22, 2025
टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम के लिए एम्मा लैम्ब ने 68 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान नैट साइवर ब्रंट ने भी 98 रनों की पारी खेली। सोफिया डंकले ने 38 रन बनाए तो वहीं एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने भी 44 रन बनाए। जिसके बाद भी इंग्लिश टीम 305 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया 13 रनों से मुकाबला जीत गई। टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 3-2 से जीतने के बाद अब वनडे सीरीज भी 2-1 से अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने क्रांति गौड़ ने कुल 6 विकेट अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें: BAN vs PAK: पाकिस्तान का बैटिंग ऑर्डर फिर शर्मसार, बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे छूटे पसीने, हाथ से फिसली सीरीज