---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND-W vs AUS-W: सेमीफाइनल मैच में भारी बवाल! पवेलियन जाती बैटर को वापस बुलाया, उतर गया भारतीय प्लेयर्स का मुंह

Phoebe Litchfield Catch Controversy: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मैच नवी मुंबई में खेला जा रहा है. फोएबे लिचफील्ड डीवाई पाटिल स्टेडियम में बल्ले से जमकर धमाल मचा रही हैं. लिचफील्ड के कैच पर भारी बवाल देखने को मिला और ऑन फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा.

Author Written By: Shubham Mishra Author Published By : Shubham Mishra Updated: Oct 30, 2025 17:18
Phoebe Litchfield Catch controversy

Phoebe Litchfield Catch Controversy: महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही है. टॉस जीतकर कंगारू टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी है और टीम की शुरुआत कमाल की रही है. फोएबे लिचफील्ड और एलिसा पैरी अपनी धांसू बल्लेबाजी से जमकर महफिल लूटी रही हैं. लिचफील्ड भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो रही हैं.

मैच में एक समय पर लगा कि टीम इंडिया को लिचफील्ड का बड़ा विकेट मिल गया है, लेकिन थर्ड अंपायर की दखल के बाद फैसले को पलट दिया गया. लिचफील्ड के कैच को लेकर काफी बवाल मचा. कंगारू ओपनर ऑन फील्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने के बाद पवेलियन भी लौटने लगी थी, लेकिन उन्हें वापस बुलाया गया.

---विज्ञापन---

लिचफील्ड के कैच पर बवाल

दरअसल, लिचफील्ड और पैरी जबरदस्त बल्लेबाजी कर रही थीं और ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में थी. स्कोर 100 के पार पहुंच चुका था और टीम इंडिया को विकेट की तलाश थी. पारी का 16वां ओवर डालने की जिम्मेदारी श्री चरणी को दी गई. चरणी के हाथ से निकली ओवर की आखिरी गेंद पर लिचफील्ड ने स्वीप शॉट खेला, जो सीधा फील्डर के हाथों में गया. भारतीय टीम ने जोरदार अपील की और अंपायर ने उंगली भी खड़ी कर दी. लिचफील्ड पवेलियन की ओर लौटने भी लगीं.

ये भी पढ़ें: बदल गई IND vs SA मैच की टाइमिंग! पहले टी-ब्रेक और फिर होगा लंच, जानिए पूरी डिटेल्स

---विज्ञापन---

हालांकि, तभी दूसरे छोर पर मौजूद एलिसा पैरी ने इस फैसले में दखलअंदाजी की और ऑन फील्ड अंपायर ने फैसला थर्ड अंपायर के पास भेजा. अब जब रिप्ले देखा गया, तो बॉल लिचफील्ड के बल्ले से लगने के बाद पहले जमीन पर टच हुई और उसके बाद फील्डर के हाथों में गई. इसी वजह से लिचफील्ड को नॉटआउट करार दिया गया. विकेट का जश्न मना रहीं भारतीय प्लेयर्स के चेहरे पूरी तरह से उतर गए.

लिचफील्ड ने जड़ा शतक

फोएबे लिचफील्ड का बल्ला सेमीफाइनल मुकाबले में जमकर बोला. लिचफील्ड ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 77 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. लिचफील्ड के आगे इंडियन बॉलर्स पूरी तरह से पानी मांगती हुई नजर आईं. वनडे वर्ल्ड कप में यह लिचफील्ड का पहला शतक है. 22 साल की युवा बैटर ने श्री चरणी की गेंद पर चौका लगाते हुए अपनी सेंचुरी पूरी की. खबर लिखे जाने तक लिचफील्ड एलिसा पैरी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 135 रनों की साझेदारी जमा चुकी हैं. पैरी भी अपने अर्धशतक के करीब हैं.

First published on: Oct 30, 2025 05:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.