Gautam Gambhir on Shubman Gill: आईपीएल के दौरान विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. जिसके कारण ही भारतीय चयनकर्ताओं ने शुभमन गिल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया. गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी की और कप्तानी में भी अच्छा किया. जिसके कारण ही उनकी जमकर तारीफ हो रही है. अब भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने युवा भारतीय कप्तान शुभमन गिल को लेकर बेहद चौंकाने वाला बयान दिया है.
शुभमन गिल पर बोले गौतम गंभीर
दिल्ली टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए स्टार स्पोर्ट्स के इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे उसके साथ होने वाली बातचीत के बारे में याद है कि एक 25 साल के लड़के को कप्तान बनाया. गिल से मैंने कहा कि मैं तुमको समंदर में फेंक रहा हूं इसमें या तो तुम डूबोगे या तो फिर तुम बेस्ट स्विमर बनकर निकाल जाओगे. उसने जिस तरह से इंग्लैंड दौरे पर 25 साल की उम्र में कप्तानी के प्रेशर को हैंडल किया, वो सबसे मुश्किल दो महीने उसने इंग्लैंड में बिताए. उनकी बैटिंग काफी मजबूत थी और हमारी टीम में अनुभव की कमी थी फिर भी गिल ने कड़ी परीक्षा पास कर ली.’
Gautam Gambhir on Shubman Gill.pic.twitter.com/5p8W6fliUr
— GillTheWill (@GillTheWill77) October 11, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली टेस्ट में शुभमन गिल ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी छोड़ दिया पीछे
आलोचकों को गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब
भारतीय टीम पिछले कुछ समय में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि उसके बाद भी शुभमन गिल की जमकर आलोचना होती है. जिसके बारे में गौतम गंभीर ने कहा, ‘इंग्लैंड की बल्लेबाजी कितनी खतरनाक थी और हमारी अनुभवहीनता, उसने अपनी सबसे कठिन परीक्षा पास कर ली है. बदलाव का दौर बीत चुका है और उसके लिए चीजें बहुत आसान हो जाएंगी. कुछ लोगों ने उसकी जो आलोचना की है, वह अनुचित है. आप खिलाड़ियों का चयन उनकी क्षमता के आधार पर करते हैं. अगर आप किसी खिलाड़ी से हर जगह 50+ की औसत से रन बनाने की उम्मीद करते हैं, तो उसे हासिल करने में समय लगता है.’
ये भी पढ़ें: World Cup 2027 में खेलेंगे रवींद्र जडेजा! सुपरस्टार ने अजीत अगरकर पर खड़े किए बड़े सवाल










