---विज्ञापन---

क्रिकेट

IND vs WI: यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर छिड़ा विवाद, दिग्गज ने अंपायर पर जड़े ‘आरोप’!

Anil Kumble on Yashasvi Jaiswal Run Out: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल का रन आउट चर्चा का विषय बना. अनिल कुंबले ने इस विकेट पर बात की और बताया कि उन्हें कीपर के बॉल स्टंप में मारने को लेकर संदेह है. उन्हें लगता है कि जायसवाल के रन आउट को थर्ड अंपायर के पास भेजा जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसी कारण उन्हें हैरानी हुई.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Oct 11, 2025 16:36
Anil Kumble on Yashasvi Jaiswal Run Out
जायसवाल के रन आउट पर छिड़ा विवाद

Yashasvi Jaiswal Run Out Controversy: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट चल रहा है. दिल्ली में हो रहे इस मैच के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल का रन आउट काफी चर्चा का विषय बना. उन्होंने शॉट लगाया और रन दौड़ने गए लेकिन शुभमन गिल ने मना कर दिया. जायसवाल इसी वजह से रनआउट हो गए लेकिन उनका ये विकेट चर्चा का विषय बना है. इस बात को लेकर विवाद छिड़ा है कि जब विकेटकीपर ने रनआउट किया, तो गेंद उनके हाथ में थी, या नहीं. अब अनिल कुंबले ने एक तरह से अंपायर पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने रन आउट को रिव्यू के लिए थर्ड अंपायर के पास क्यों नहीं भेजा.

अनिल कुंबले ने रन आउट पर उठाए सवाल

दूसरे दिन के पहले सेशन के समापन के बाद अनिल कुंबले ने यशस्वी जायसवाल के रन आउट पर बात की. उन्होंने कहा कि कीपर का शायद गेंद पर पूरी तरह से कंट्रोल नहीं था और थर्ड अंपायर के पास निर्णय नहीं गया, जो हैरान करने वाला है. उन्होंने कहा, ‘सिर्फ ये संदेह है कि जब बेल्स उठी, तो कीपर का गेंद पर पूरी तरह से कंट्रोल था, या नहीं. हालांकि, अंपायर ने तीसरे अंपायर के पास नतीजे को नहीं भेजा, जो मुझे थोड़ा हैरान कर गया.’

---विज्ञापन---

रन आउट में किसकी गलती थी?

यशस्वी जायसवाल-शुभमन गिल के बीच तालमेल की कमी के कारण रन आउट हुआ. कई लोग इसे गिल की गलती बता रहे हैं लेकिन कुंबले का मानना है कि रन आउट का असली कारण जायसवाल खुद हैं. उन्होंने कहा, ‘ये यशस्वी जायसवाल की गलती थी. वो नॉन स्ट्राइकर एंड तक भी नहीं जा पाते, क्योंकि गेंद सीधा मिड ऑफ के फील्डर के पास गई थी. कोई चांस नहीं था. उनका खेलने का तरीका आज थोड़ा अलग था. मुझे लगा था कि वो अपने पहले दिन की शुरुआत वाले माइंड सेट से आएंगे लेकिन वो कल शाम के माइंड सेट से उतरे थे. ये मेरे लिए सरप्राइज था. वो लंबी पारी के लिए सेट हुए थे.’

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले Sanju Samson का छलका ‘दर्द’, बार-बार इग्नोर होने पर तोड़ी चुप्पी

First published on: Oct 11, 2025 04:36 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.